पानीपत: हरियाणा के पानीपत की रहने वाली अनुज नेहरा ने उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में टॉप किया है. आपको बता दें कि अनुज नेहरा ने 2018 में उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन का परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में पूरे भारत से 15 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें पानीपत सेक्टर-18 निवासी अनुज नेहरा ने पहली रैंक हासिल की है.
अनुज नेहरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात का यकीन नहीं था कि उनकी पहली रैंक आएगी. अनुज नेहरा ने साइंस साइड से ग्रेजुएशन किया था, जबकि इस परीक्षा में आर्ट्स के ज्यादा विषय होते हैं. इसके कारण उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. वहीं 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद अब नतीजा रंग लाया है.
अनुज नेहरा ने बताया कि उनकी इस सफलता में सबसे बड़ा योगदान उनके माता-पिता है. अनुज ने बताया कि हरियाणा में लड़कियों को आगे बढ़ने में काफी दिक्कतें आती हैं, क्योंकि यहां समाज में उन्हें आगे बढ़ने नहीं का मौका नहीं मिल पाता. इसके बावजूद अनुज के परिवार ने उनका सपोर्ट किया और आज अनुज ने पूरे देश में अपना नाम चमकाया है.
अनुज ने बताया कि उनका अब अगला लक्ष्य यूपीएससी 2021 है, जिसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है. अनुज ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब उनके साथी और दोस्त अपनी जिंदगी में आगे निकल रहे थे तो वे काफी निराश थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं. इसका नतीजा आज सबके सामने है.
ये भी पढ़ें- यूपी PCS में पानीपत की बेटी अनुज नेहरा ने किया टॉप, दूसरे स्थान पर भी हरियाणवी छोरी का कब्जा