ETV Bharat / city

भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी, जानिए पूरा मामला - केंद्रीय मंत्री

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग पर कटाक्ष किया है. अखिलेश यादव ने शनिवार को दोपहर में एक ट्वीट किया.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 5:20 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग पर कटाक्ष किया है. अखिलेश यादव ने शनिवार को दोपहर में एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा है कि भाजपा ने अपनी तमाम कमियों को छिपाने का प्रशिक्षण इस प्रशिक्षण शिविर में देना शुरू कर दिया है. यही बात सामने आ रही है.

भारतीय जनता पार्टी का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर चित्रकूट में 29 से 31 जुलाई के बीच आयोजित किया जा रहा है. जिसका शनिवार को दूसरा दिन है. इस शिविर में प्रदेशभर के प्रमुख पदाधिकारियों के अलावा सभी कैबिनेट मंत्री, केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को इस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट


ये भी पढ़ें : स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ केस वापसी मामले में फैसला सुरक्षित

इस मामले में अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सुना है चित्रकूट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. शायद इसमें भ्रष्टाचार व ट्रांसफर-पोस्टिंग की धांधली को छिपाने, रूठों को मनाने, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, टूटते बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे व महंगाई पर बहाने बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे भाजपाई जनता का सामना तो कर सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग पर कटाक्ष किया है. अखिलेश यादव ने शनिवार को दोपहर में एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा है कि भाजपा ने अपनी तमाम कमियों को छिपाने का प्रशिक्षण इस प्रशिक्षण शिविर में देना शुरू कर दिया है. यही बात सामने आ रही है.

भारतीय जनता पार्टी का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर चित्रकूट में 29 से 31 जुलाई के बीच आयोजित किया जा रहा है. जिसका शनिवार को दूसरा दिन है. इस शिविर में प्रदेशभर के प्रमुख पदाधिकारियों के अलावा सभी कैबिनेट मंत्री, केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को इस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट


ये भी पढ़ें : स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ केस वापसी मामले में फैसला सुरक्षित

इस मामले में अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सुना है चित्रकूट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. शायद इसमें भ्रष्टाचार व ट्रांसफर-पोस्टिंग की धांधली को छिपाने, रूठों को मनाने, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, टूटते बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे व महंगाई पर बहाने बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे भाजपाई जनता का सामना तो कर सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.