लखनऊ: राज्यसभा से ध्वनिमत के आधार पर पारित कृषि बिल के खिलाफ समाजवादी पार्टी खुलकर मैदान में विरोध पर उतर आई है. सोमवार को सभी जनपदों में तहसील स्तरीय विरोध प्रदर्शन के बाद सपा मुखिया ने बीजेपी सरकार के खिलाफ हमला बोला. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कृषि बिल को ध्वनिमत के आधार पर पारित कराने पर लोकतंत्र की हत्या बताई.
सोमवार को ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा कि 'भाजपा ने राज्यसभा व विधान परिषद में बिना बहुमत, ध्वनिमत के झूठ से बिल पास करवाकर लोकतंत्र की हत्या की है. किसान-नौजवान अब गांव-सड़क पर 'भाजपा-बहिष्कार' का मन बना चुके हैं, जो आज सपा के तहसील स्तरीय धरने में दिखा.'
गौरतलब है कि अखिलेश यादव इससे पहले भी रविवार को ट्वीट कर कृषि बिल को पारित कराए जाने पर भाजपा के खिलाफ हमला बोल चुके हैं. अखिलेश ने राज्यसभा से बिल पारित होते ही ट्वीट कर कहा था कि भाजपा ने कृषि बिल नहीं बल्कि अपना पतन पत्र पारित कराया है.