लखनऊ: देशभर में हो रहे NRC और CAA के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए यूपी पुलिस ने कमर कस ली है. डीजीपी से लेकर कई आलाधिकारी प्रदर्शन न करने की अपील करते नजर आ रहे हैं. 19 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले प्रोटेस्ट से पहले ही प्रशासन ने रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब को नजरबंद कर दिया है.
19 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे लखनऊ के परिवर्तन चौक से एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मौन प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने का अंदाजा लगाया जा रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़ा कदम उठाया है.
इसे भी पढ़ें- साध्वी प्राची का विवादित बयान, राहुल और प्रियंका गांधी की नस्ल पर उठाए सवाल
प्रदर्शन से ठीक एक रात पहले प्रशासन ने रिहाई मंच के अध्यक्ष और सीनियर वकील मोहम्मद शोएब को उनके आवास पर ही हाउस अरेस्ट कर दिया है. यह जानकारी रिहाई मंच के सदस्य राजीव ने मीडिया को दी है. राजीव ने कहा कि प्रशासन की सख्ती के बावजूद रिहाई मंच के साथ ही सभी लोग परिवर्तन चौक पहुंचेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएंगे.