ETV Bharat / city

बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था पर सीएम योगी ने की कार्रवाई तो ADG ट्रैफिक सड़क पर उतरीं - सुप्रीम कोर्ट

बंथरा थाना प्रभारी और फिर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के हटने के बाद अब सीनियर अधिकारी सड़क पर उतर गए हैं. सूबे की एडीजी ट्रैफिक ने हजरतगंज चौराहा समेत कई स्कूलों के बाहर ट्रैफिक का जायजा लिया.

एडीजी ट्रैफिक अनुपमा कुलश्रेष्ठ
एडीजी ट्रैफिक अनुपमा कुलश्रेष्ठ
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 8:27 PM IST

लखनऊ: राजधानी की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था के चलते पहले बंथरा थाना प्रभारी और फिर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के हटने के बाद अब सीनियर अधिकारी सड़क पर उतर गए हैं. सूबे की एडीजी ट्रैफिक ने मंगलवार को हजरतगंज चौराहा समेत कई स्कूलों के बाहर ट्रैफिक का जायजा लिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के साथ-साथ स्कूलों के बाहर लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के निर्देश दिये.

एडीजी ट्रैफिक अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने हजरतगंज चौराहा, लोरेटो स्कूल, सीएमएस व जयपुरिया स्कूल का निरीक्षण किया. अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने कहा कि लखनऊ में सभी मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और कई स्कूलों के बाहर जाम की शिकायत को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अवैध स्टैंड, ढाबों व रेस्टोरेंट के बाहर लगने वाले वाहनों की कतार को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों को जाम से राहत मिले इसे लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : यूपी में तबादलों पर घमासान, अब बेसिक में 124 लिपिकों के ट्रांसफर में मिली गड़बड़ी

गौरतलब है कि दो महीने पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी समेत महानगरों में लगने वाले जाम को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. सीएम ने अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए थे. बावजूद इसके लखनऊ में बीते दिनों जाम में सुप्रीम कोर्ट के जज व हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत 4 जज जाम में फंसे. हाल ही में लखनऊ कानपुर हाई-वे में 6 घंटे तक जाम लगा था. इसे लेकर डीजीपी डीएस चौहान ने नाराजगी भी जाहिर की थी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था के चलते पहले बंथरा थाना प्रभारी और फिर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के हटने के बाद अब सीनियर अधिकारी सड़क पर उतर गए हैं. सूबे की एडीजी ट्रैफिक ने मंगलवार को हजरतगंज चौराहा समेत कई स्कूलों के बाहर ट्रैफिक का जायजा लिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के साथ-साथ स्कूलों के बाहर लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के निर्देश दिये.

एडीजी ट्रैफिक अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने हजरतगंज चौराहा, लोरेटो स्कूल, सीएमएस व जयपुरिया स्कूल का निरीक्षण किया. अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने कहा कि लखनऊ में सभी मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और कई स्कूलों के बाहर जाम की शिकायत को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अवैध स्टैंड, ढाबों व रेस्टोरेंट के बाहर लगने वाले वाहनों की कतार को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों को जाम से राहत मिले इसे लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : यूपी में तबादलों पर घमासान, अब बेसिक में 124 लिपिकों के ट्रांसफर में मिली गड़बड़ी

गौरतलब है कि दो महीने पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी समेत महानगरों में लगने वाले जाम को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. सीएम ने अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए थे. बावजूद इसके लखनऊ में बीते दिनों जाम में सुप्रीम कोर्ट के जज व हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत 4 जज जाम में फंसे. हाल ही में लखनऊ कानपुर हाई-वे में 6 घंटे तक जाम लगा था. इसे लेकर डीजीपी डीएस चौहान ने नाराजगी भी जाहिर की थी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.