लखनऊ: परफारमेंस ग्रांट घोटाले को लेकर एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा से शिकायत की है. नूतन ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा है कि विजिलेंस की सिफारिशों के बावजूद आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद पर एफआईआर नहीं दर्ज की गई, जबकि विजिलेंस ने विजय किरण आनंद के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की थी.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
18 अप्रैल से 20 दिसंबर 2017 तक विजय किरण आनंद डायरेक्टर पंचायती राज रहे थे. घोटाले के उजागर होने के बाद 23 अप्रैल 2017 को शासन ने जांच के निर्देश जारी किए थे. शिकायत में बताया गया है कि जांच के आदेश के बाद विजय ने 30 मई 2017 को सभी बैंकों को धनराशि ट्रांसफर करने का निर्देश दिया था. विजय वर्तमान में डीजी शिक्षा के पद पर तैनात हैं. नूतन ठाकुर ने लोकायुक्त संजय मिश्रा से भेदपूर्ण कार्यवाही करने की शिकायत की है.