ETV Bharat / city

लखनऊ: भू-माफियाओं से करीब 10 करोड़ से अधिक कीमत की सरकारी जमीन कराई गई मुक्त - action against land mafia in lucknow

लखनऊ जिला प्रशासन भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहा है. तहसीलों में करीब 10 करोड़ से अधिक कीमत की सरकारी जमीन जिला प्रशासन ने मुक्त कराई है.

उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी.
उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी.
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 9:37 AM IST

लखनऊ: जिला प्रशासन पिछले 3 सप्ताह से शहर के भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रखा है. इसी सिलसिले में जिला प्रशासन की टीम ने तहसीलों में करीब 10 करोड़ से अधिक की सरकारी जमीन मुक्त कराई.

मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी.
मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी.


सरोजनी नगर तहसील के कल्ली पश्चिम में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक निजी कॉलोनी की साइट पर बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई के दौरान 4.80 करोड़ की 4 बीघा जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त कराया गया. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में चला अभियान
सरोजनीनगर तहसील के उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी और उनकी टीम ने यह अभियान चलाया. इससे पहले भी कल्ली पश्चिम की गाता संख्या 1955 ख के 0.049 रकबे को मुक्त कराया गया था. अभियान के दौरान पैमाइश कराने पर पता चला था कि यह जमीन सरकारी है, जिस पर अवैध कब्जा किया गया है.

अब तक 361 करोड़ की जमीन मुक्त
जिला प्रशासन ने अब तक करीब 361 करोड़ की 232.072 हेक्टेयर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. सरोजनी नगर तहसील के उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी की अगुवाई में टीम ने यह कार्रवाई की है. एसडीएम की टीम ने सरोजिनी नगर ग्राम कल्ली पश्चिम के तालाब में दर्ज एक हेक्टेयर हिस्से पर काबिल बिल्डर कंपनी के कब्जे हटाए.

सदर तहसील में भी चला अभियान
इसके साथ ही सदर तहसील क्षेत्र में भी जिला प्रशासन की टीम ने भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत ग्राम खरगापुर, ग्राम महतावा, ग्राम जेहटा और ग्राम बहरु में कुल 4.606 एकड़ सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. इसका सर्किल रेट करीब 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिला प्रशासन की टीम ने तालाब की जमीन पर हुए अवैध निर्माण ढ़हाए हैं.

लखनऊ: जिला प्रशासन पिछले 3 सप्ताह से शहर के भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रखा है. इसी सिलसिले में जिला प्रशासन की टीम ने तहसीलों में करीब 10 करोड़ से अधिक की सरकारी जमीन मुक्त कराई.

मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी.
मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी.


सरोजनी नगर तहसील के कल्ली पश्चिम में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक निजी कॉलोनी की साइट पर बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई के दौरान 4.80 करोड़ की 4 बीघा जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त कराया गया. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में चला अभियान
सरोजनीनगर तहसील के उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी और उनकी टीम ने यह अभियान चलाया. इससे पहले भी कल्ली पश्चिम की गाता संख्या 1955 ख के 0.049 रकबे को मुक्त कराया गया था. अभियान के दौरान पैमाइश कराने पर पता चला था कि यह जमीन सरकारी है, जिस पर अवैध कब्जा किया गया है.

अब तक 361 करोड़ की जमीन मुक्त
जिला प्रशासन ने अब तक करीब 361 करोड़ की 232.072 हेक्टेयर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. सरोजनी नगर तहसील के उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी की अगुवाई में टीम ने यह कार्रवाई की है. एसडीएम की टीम ने सरोजिनी नगर ग्राम कल्ली पश्चिम के तालाब में दर्ज एक हेक्टेयर हिस्से पर काबिल बिल्डर कंपनी के कब्जे हटाए.

सदर तहसील में भी चला अभियान
इसके साथ ही सदर तहसील क्षेत्र में भी जिला प्रशासन की टीम ने भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत ग्राम खरगापुर, ग्राम महतावा, ग्राम जेहटा और ग्राम बहरु में कुल 4.606 एकड़ सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. इसका सर्किल रेट करीब 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिला प्रशासन की टीम ने तालाब की जमीन पर हुए अवैध निर्माण ढ़हाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.