ETV Bharat / city

कश्मीरी पंडितों की हत्याओं को लेकर सड़कों पर उतरे आप कार्यकर्ता - सांसद संजय सिंह

कश्मीर में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर शनिवार को आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

Breaking News
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 5:37 PM IST

लखनऊ: कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्याओं के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. प्रदर्शन के दौरान पार्टी की तरफ से कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग उठाई गई.

पार्टी के निवर्तमान प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आये दिन कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्याएं हो रही हैं. राहुल भट्ट, रजनीबाला जैसे 16 कश्मीरी पंडितों को इसी साल आतंकियों ने मार डाला. कश्मीरी पंडित पलायन को मजबूर हो रहे हैं. पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कश्मीरी पंडितों को मरने के लिए छोड़ दिया है. लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद भी उनकी सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया.

लखनऊ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन हुआ. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों से पुलिस प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी सूचनाएं आईं. प्रदर्शनकारियों की तरफ से जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र सौंपा गया. पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पूरे प्रकरण को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय सिंह ने कहा कि 1990 में कश्मीरी पंडितों ने पलायन किया तब BJP केन्द्र की सत्ता में थी. 2022 में कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं तब भी BJP सत्ता में है. मोदी जी फिल्म पर रोने का ड्रामा कर सकते हैं कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा नहीं दे सकते.

ये भी पढ़ें : 80 हजार की घूस लेने वाले रेलवे अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

यहां भी हुआ विरोध: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आह्वान पर चित्रकूट, अमेठी, अयोध्या, बांदा, बिजनौर, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, सहारनपुर, एटा, गाजियाबाद, ललितपुर, भदोही समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में भी जोरदार प्रदर्शन किया गया. पार्टी की तरफ से अपने टि्वटर हैंडल की सूचनाएं भी सार्वजनिक की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्याओं के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. प्रदर्शन के दौरान पार्टी की तरफ से कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग उठाई गई.

पार्टी के निवर्तमान प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आये दिन कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्याएं हो रही हैं. राहुल भट्ट, रजनीबाला जैसे 16 कश्मीरी पंडितों को इसी साल आतंकियों ने मार डाला. कश्मीरी पंडित पलायन को मजबूर हो रहे हैं. पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कश्मीरी पंडितों को मरने के लिए छोड़ दिया है. लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद भी उनकी सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया.

लखनऊ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन हुआ. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों से पुलिस प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी सूचनाएं आईं. प्रदर्शनकारियों की तरफ से जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र सौंपा गया. पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पूरे प्रकरण को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय सिंह ने कहा कि 1990 में कश्मीरी पंडितों ने पलायन किया तब BJP केन्द्र की सत्ता में थी. 2022 में कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं तब भी BJP सत्ता में है. मोदी जी फिल्म पर रोने का ड्रामा कर सकते हैं कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा नहीं दे सकते.

ये भी पढ़ें : 80 हजार की घूस लेने वाले रेलवे अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

यहां भी हुआ विरोध: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आह्वान पर चित्रकूट, अमेठी, अयोध्या, बांदा, बिजनौर, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, सहारनपुर, एटा, गाजियाबाद, ललितपुर, भदोही समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में भी जोरदार प्रदर्शन किया गया. पार्टी की तरफ से अपने टि्वटर हैंडल की सूचनाएं भी सार्वजनिक की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.