लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 93 नए संक्रमित मिले है. बीते शुक्रवार को 321 नए संक्रमित मिले और 282 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए. बीते गुरुवार को 3 जिलों में 361 मरीजों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
मरीजों की यह संख्या मई में सर्वाधिक रही. बीते बुधवार को 199 नए मरीज मिले है. जबकि 244 मरीज डिस्चार्ज हुए. बीते मंगलवार को 335 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जबकि 265 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. प्रदेश में कोरोना के कुल 1780 एक्टिव मामले है.
यह भी पढ़े-कोविड-19: हवा में तैर रहा कोरोनावायरस भी कर सकता है संक्रमित
यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए है. यहां एक शख्स के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप