ETV Bharat / city

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा: अवनीश कुमार अवस्थी

यूपी एक्सप्रेस वे डेवलपमेंट अथॉरिटी की बोर्ड की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) का निर्माण कार्य 90% पूरा हो चुका है.

etv bharat
अवनीश कुमार अवस्थी
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 10:42 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 10:48 PM IST

लखनऊ: यूपी एक्सप्रेस वे डेवलपमेंट अथॉरिटी (Uttar Pradesh Expressways Industrial Development Authority) की बोर्ड मीटिंग में मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi) ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) का निर्माण 90% पूरा हो गया है. सड़क पूरी तरह से तैयार है, जबकि भौतिक निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण का आगाज भी जल्द ही किया जाएगा. यूपीडा की बोर्ड मीटिंग में मंगलवार को इस सम्बंध निर्णय लिये गए.


अपर मुख्य सचिव, गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में 73वीं बोर्ड बैठक यूपीडा कार्यालय में हुई. इस बैठक में निदेशक मंडल के सदस्य और यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए.

निदेशक मण्डल की बैठक में अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. रिकॉर्ड समय में अब तक कुल 264 किमी लंबाई में बिटुमिनस स्तर (डीबीएम) का कार्य पूरा किया जा चुका है. सड़क पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है. बैठक में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे परियोजना में चेंज ऑफ स्कोप के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों के लिए बोर्ड से सहमति हासिल करके स्वीकृति ली गई.
ये भी पढ़ें- RTI कानून का माखौल उड़ा रहे 200 अधिकारी, राज्य सूचना आयुक्त भी परेशान


इसके साथ ही बैठक में मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के सिविल निर्माण कार्य के लिए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना का मुख्यालय का निर्धारण, तकनीकी स्टाफ तथा फील्ड स्टाफ का भवन, वाहन तथा फर्नीचर की आवश्यकता के संबंध में निदेशक मण्डल ने अनुमति प्रदान की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी एक्सप्रेस वे डेवलपमेंट अथॉरिटी (Uttar Pradesh Expressways Industrial Development Authority) की बोर्ड मीटिंग में मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi) ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) का निर्माण 90% पूरा हो गया है. सड़क पूरी तरह से तैयार है, जबकि भौतिक निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण का आगाज भी जल्द ही किया जाएगा. यूपीडा की बोर्ड मीटिंग में मंगलवार को इस सम्बंध निर्णय लिये गए.


अपर मुख्य सचिव, गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में 73वीं बोर्ड बैठक यूपीडा कार्यालय में हुई. इस बैठक में निदेशक मंडल के सदस्य और यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए.

निदेशक मण्डल की बैठक में अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. रिकॉर्ड समय में अब तक कुल 264 किमी लंबाई में बिटुमिनस स्तर (डीबीएम) का कार्य पूरा किया जा चुका है. सड़क पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है. बैठक में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे परियोजना में चेंज ऑफ स्कोप के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों के लिए बोर्ड से सहमति हासिल करके स्वीकृति ली गई.
ये भी पढ़ें- RTI कानून का माखौल उड़ा रहे 200 अधिकारी, राज्य सूचना आयुक्त भी परेशान


इसके साथ ही बैठक में मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के सिविल निर्माण कार्य के लिए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना का मुख्यालय का निर्धारण, तकनीकी स्टाफ तथा फील्ड स्टाफ का भवन, वाहन तथा फर्नीचर की आवश्यकता के संबंध में निदेशक मण्डल ने अनुमति प्रदान की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 22, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.