लखनऊ : यूपी में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के मरीजों में बढ़ोतरी देखी गई है. मंगलवार से बुधवार को दो गुना से ज्यादा मरीज मिले. इसमें 36 से बढ़कर मरीज 89 हो गए. वहीं शासन ने लोगों को अलर्ट करते हुए कोविड प्रोटोकॉल के पालन का निर्देश दिया है.
बुधवार को राज्य में दो लाख 53 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 89 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 116 लोग कोरोना वायरस को हराने में सफल रहे. यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 44 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. वर्तमान में 768 एक्टिव केस रह गए हैं, वहीं 11 जनपद कोरोना मुक्त हैं. यह जनपद अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा,फतेहपुर,हमीरपुर,, हाथरस,कासगंज,महोबा व श्रावस्ती है.
इन राज्यों को लेकर अलर्ट
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज़ का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. लेकिन बाहर से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र,गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश,मिजोरम, केरल, आदि हैं.
36 जनपदों में एक भी नहीं मिला केस, कानपुर में सर्वाधिक 22
यूपी में शुक्रवार को 36 जनपदों में कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में मरीजों की संख्या शून्य रही. वहीं कानपुर में सर्वाधिक 22 मरीज पाए गए. एकाएक मरीज बढ़ने से संक्रमण फैलाव के कारण व उसके नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
अब सिर्फ 0.01 फीसद पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.63 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गयी है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.
98.6फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 768 रह गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68फीसद रह गयी.
पौने छह लाख लोगों को लगी डोज़
बुधवार को पौने छह लाख लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगी. इसके लिए 4 हजार 138 केंद्र बने. वहीं कुल 4 करोड़ 62 लाख 70 हजार 643 डोज़ लगी. इसमें 3 करोड़ 87 लाख 57 हजार 488 को पहली डोज़ लगी.
15 अगस्त तक तैयार होंगे 6700 पीकू बेड
राज्य में तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में गंभीर बच्चों के लिए पीकू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) तैयार किए जा रहे हैं. 15 अगस्त तक सरकारी मेडिकल कॉलेज में 6700 पीकू-नीकू के बेड तैयार हो जाएंगे. अभी तक 6500 बेड तैयार हो गए हैं. वहीं बच्चों के इलाज के लिए 35 लाख मेडिकल किट भेजी गई हैं.