लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय व संयुक्त महाविद्यालय में करीब 500 से अधिक स्टूडेंट्स इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री विषय में फेल हो गये हैं. यह सभी बीएससी के छात्र हैं. इन सभी छात्रों ने बीएससी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा दी थी. विषय में फेल होने को लेकर कुलपति व परीक्षा नियंत्रक से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कहीं भी बात नहीं बन रही है. बता दें कि बीएससी पांचवीं सेमेस्टर की परीक्षा मार्च में पूरी हुई थी. जिसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 31 मई को रिजल्ट आया था.
रिजल्ट में सिंगल डिजिट में नंबर : छात्र-छात्राओं ने ईटीवी से बातचीत के दौरान यह बताया कि मान ही नहीं सकते कि हमें सिंगल डिजिट में नंबर मिल सकता है. जबकि हमने सभी प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं. फिर कैसे पॉसिबल है कि हमें जीरो या सिंगल डिजिट में नंबर मिले. इसके लिए हमने परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी से बातचीत की कॉपी निकलवाने के लिए कहा, लेकिन हमें नहीं काॅपी नहीं दिखाई गई. छात्रों का आरोप है कि दूसरे स्टूडेंट की कॉपी दिखा कहा गया कि तुम लोग इस तरह से लिखोगे तो जीरो नंबर मिलेगा ही. जिसके बाद उस स्टूडेंट की कॉपी हमने देखी. स्टूडेंट्स ने उत्तर सही लिखे थे फिर भी उनको काट दिया गया. विरोध करने पर परीक्षा नियंत्रक ने तुरंत कॉपी छीन ली. हम चाहते हैं कि हमारी कॉपी दिखाई जाये.
ये भी पढ़ें : बंदरबांट : उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण की लागत बढ़ी, गुणवत्ता में आ रही कमी
विश्वविद्यालय प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि आरटीआई के तहत स्टूडेंट्स अपनी कॉपी निकलवा सकते हैं. कॉपी निकलवाने के लिये किसी ने मना नहीं किया है. प्रक्रिया के तहत जो भी काम होगा वह जरूर किया जाएगा. स्टूडेंट्स बैक पेपर के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप