लखनऊ : प्रदेश में गुरुवार को 88,779 लोगों की कोरोना जांच की गई. इस दौरान कोरोना संक्रमण के 433 नए मामले सामने आए. प्रदेश में अब तक कुल 11,72,71,854 नमूनों की जांच की गई. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि विगत 24 घंटों में 606 लोग स्वस्थ हुये हैं. वहीं अब तक कुल 20,64,180 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं.
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 3,199 एक्टिव केस हैं. उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में 30 जून 2022 को एक दिन में 3,07,621 वैक्सीन की डोज दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,34,55,725 तथा दूसरी डोज 14,32,95,029 दी गई. उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,39,93,680 तथा दूसरी डोज 1,22,91,344 दी गई है.
12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को 30 जून तक कुल पहली डोज 81,94,140 तथा दूसरी डोज 60,01,095 दी गयी. वहीं 35,82,798 को प्रीकॉशन डोज दी गई है. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 34,08,13,811 वैक्सीन की डोज दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप