लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र (2021-22) की विषम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरीओवर की आयोजित लेफ्ट ओवर परीक्षा में तीसरे दिन मंगलवार को 2045 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. वहीं, परीक्षा के दौरान नकल करते हुए एक परीक्षार्थी को भी पकड़ा गया.
एकेटीयू विश्वविद्यालय के प्रवक्ता पवन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पालियों में कुल 2405 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इसमें 2045 में परीक्षा छोड़ दी. सुबह की पाली में 2025 परीक्षार्थियों में से सिर्फ 202 ने ही परीक्षा दी. वहीं, शाम की पाली में पंजीकृत 380 में से सिर्फ 158 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान मेन गेट पर सभी परीक्षार्थियों की जांच की गई. साथ ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी जारी रही.
यह भी पढ़ें-NEET issue: मुख्यमंत्री स्टालिन का राज्यपाल पर शब्दबाण हुआ तीखा
बता दें कि पूरे प्रदेश में परीक्षा के लिए 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा दो पालियों में हो रही है. तीसरे दिन की परीक्षा में एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया. नोएडा स्थित एक केंद्र पर एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया. वहीं, परीक्षा की शुचिता के लिए हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा बायोमैट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था भी की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप