लखनऊ : मंडलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 17वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई. बैठक में स्मार्ट सिटी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे. मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी कार्यों को पूर्ण करने के लिये समय सीमा तय करने और तेजी लाने के निर्देश दिए.
सोमवार को बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि लखनऊ शहर के 200 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा 55 स्कूलों का मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चारबाग से लेकर विभिन्न बड़े जंक्शन, जैसे-अवध, इंजीनियरिंग काॅलेज, आईटी आदि जंक्शन को भी स्मार्ट सिटी से जोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि जंक्शन के सौन्दर्यीकरण के लिये तार, खम्भे, डेनेज को भी जोड़ा जा रहा है. 100 मीटर की दूरी को भी चारों तरफ आवश्यकतानुसार वाइडनिंग का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी में हो रहे कार्यों के अंर्तगत वाई-फाई, हॉट स्पॉट, फसाद लाइटिंग, स्मार्ट रोड, लाइटिंग थीम, बेसड पार्क, स्मार्ट क्लासेस, हेल्थ एटीएम, शहर में यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्यों को समय से कराने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि यूटिलिटी शिफ्टिंग की जहां शहर में जरूरत है उन स्थानों को संबंधित अधिकारी चिन्हांकित कर लें और उसमें तेजी से कार्यों को अंजाम दें.
यह भी पढ़ें : महंगाई पर कांग्रेस का नया गाना 'सखी सैया तो नईखे कमात है, महंगाई डायन खाय जात है'
इस अवसर पर अध्यक्ष लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड डॉ. रोशन जैकब ने चालू परियोजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये. संबधित अधिकारी के साथ हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट किस तरह से डवलेप किया जा रहा है उस पर विधिवत चर्चा की गयी. इस दौरान उन्होंने अमीरूद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी के बुक स्कैनिंग और सिविल के कराये गए कार्यों की जानकारी संबंधित अधिकारी से ली. बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, लखनऊ विकास प्राधिकरण (उपाध्यक्ष) इंद्रमणि त्रिपाठी, पंकज सिंह अपर नगर आयुक्त, शुभी श्रीवास्तव कंपनी सेक्रेट्री सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : मोहनलालगंज में सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग दंपति की मौत