लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हर रोज अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल आते हैं. शनिवार को आए 3977 कोरोना वायरस के सैंपल में अलग-अलग जिलों से 179 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है.
केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच किए गए सैंपल में जिले के सबसे अधिक रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश भर में पाए गए पॉजिटिव व्यक्तियों में 1 वर्ष के बच्चे के साथ 5 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं.
कल शनिवार को जांच किए गए नमूनों में जिले के 75 रोगी, मुरादाबाद के 24, संभल के 37, हरदोई के 5, मथुरा के 7, गाजीपुर का एक, बाराबंकी के 21, शाहजहांपुर के आठ और लखीमपुर के एक मरीज शामिल हैं. इन सभी मरीजों में 25 वर्ष से अधिक की महिलाएं, 18 से 25 वर्ष के बीच की युवतियां, 5 से 18 वर्ष के बीच की बालिकाएं, 5 वर्ष की एक बच्ची, 25 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष, 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच के युवक और एक 5 वर्ष का बच्चा शामिल हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन सभी व्यक्तियों की जानकारी संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जुटाई जा रही है. इस प्रकार पूरे प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा अब 35,171 पर पहुंच गया है. इनमें 11,490 मरीज एक्टिव केसेस के तहत दर्ज हैं. वहीं अब तक 913 व्यक्तियों की कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है.