लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस नियंत्रण में है. बुधवार को 24 घंटे में 128 मरीज दर्ज किए गए. वहीं, 146 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है. इसके अलावा वैक्सीनेशन का काम जारी है. अब तक 15 करोड़ से अधिक लोगों को दूसरी डोज लग गयी है. वहीं, कुल डोज 32 करोड़ 75 लाख से अधिक लोगों को लग गई है.
बुधवार को 24 घंटे में 97 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 124 केस मिले. सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 146 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी व देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 45 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद था. अब संक्रमण दर 2 फीसद हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 98.8 फीसद है.
अब तक 359 ओमिक्रोन के मरीज: 17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सीक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें : आखिर कब होगी हाईवे किनारे चल रहे अवैध ढाबों पर कार्रवाई?
एक्टिव केस अब 850 : राज्य में जनवरी शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं अब 850 एक्टिव केस रह गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 अन्य बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए. इसके अलावा कुल 32 करोड़ 23 लाख से अधिक को डोज़ लग गयी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप