लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने बढ़ती हुई गर्मी और उमस के कारण सितंबर में प्रदेश की विद्युत आपूर्ति (state power supply) बेहतर रहे, इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सभी क्षेत्रों को निश्चित शिड्यूल के अनुरूप बिजली मिले, इसके लिए अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग करें. ट्रांसफार्मर की देखभाल एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान दें. जहां पर ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो, वहां लोड बढ़ाया जाए. उन्होंने बताया है कि अप्रैल 2022 से अब तक के बीच मात्र पांच माह के अन्दर 1,46,138 ट्रांसफार्मर को बदला गया है, जिसमें पूर्वांचल में 43,784, मध्यांचल में 36,957, दक्षिणांचल में 32,739, पश्चिमांचल में 32,498 और केस्को में 160 ट्रांसफार्मर बदले गए. इसी प्रकार चार सितम्बर को कुल 983 ट्रांसफार्मर प्रदेश भर में बदले गए.
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने कहा कि सितंबर में बिजली की मांग बढ़ जाती है. इस समय कड़ी धूप के कारण गर्मी और उमस अधिक बढ़ जाती है साथ ही कृषि कार्यों व सिंचाई में भी बिजली की आवश्यकता रहती है. इस बार वर्षा कम होने से भी विद्युत की आवश्यकता किसानों को ज्यादा है ऐसी स्थिति में विभाग को अधिकतम आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैयार रहना होगा.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत आपूर्ति (power supply) में ट्रांसफार्मर का अत्यधिक महत्व है. यदि किसी क्षेत्र में कोई ट्रांसफार्म क्षतिग्रस्त हो जाता है तो वहां विद्युत आपूर्ति तब तक बाधित रहती है जब तक क्षतिग्रस्त ट्रासफार्मर बदला न जाए या ठीक नहीं कर दिया जाता. इस व्यवस्था में विलम्ब न हो, इसके लिए लगातार मॉनीटरिंग की जाए.
यह भी पढ़ें : CM योगी बोले, उत्तर प्रदेश डिजिटल क्रांति का अग्रदूत है