लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मंत्री के संपर्क में आए उनके करीबियों, स्टाफ कर्मी और कई नेताओं के सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि कोरोना की जांच कराई जा सके. राज्य मंत्री में कोरोना के एसिंप्टोमेटिक के लक्षण पाए गए हैं. वे पूरी तरह से सामान्य हैं. मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि वो खुद क्वारंटीन हो गये हैं और डॉक्टरों के संपर्क में हैं. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं है.
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 128 नए मरीज मिले हैं, जबकि 184 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के कुल 910 एक्टिव केस हैं.मंगलवार को 24 घंटे में 81 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 128 केस में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 128 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए.
ये भी पढ़ें : डीएम लखनऊ ने की अनूठी पहल, जिला कलेक्ट्रेट में लोगों को मिलेगी ये सुविधा
यूपी में व देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 51 लाख से अधिक, टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी था. अब संक्रमण दर 2 फीसदी हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप