ETV Bharat / city

सस्ता हुआ पेट्रोल तो कानपुर की मेयर ने स्कूटी की टंकी कराई फुल, बोलीं देश मना रहा जश्न

पेट्रोल सस्ता होने पर कानपुर की मेयर ने स्कूटी की टंकी फुल कराई, बोलीं देश जश्न मना रहा है.

etv bharat
कानपुर की मेयर ने स्कूटी की टंकी कराई फुल
author img

By

Published : May 22, 2022, 6:28 PM IST

कानपुर: पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट के बाद रविवार को शहर की महापौर प्रमिला पांडेय ने अपनी स्कूटी की टंकी फुल करवाई. महापौर ने कहा पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने से आमजन को राहत मिलेगी. इसके साथ ही गैस सिलिंडर में 200 रुपये की सब्सिडी दिए जाने के फैसले को उन्होंने सराहा और कहा, कि सरकार ने आमजन को जो यह राहत दी गई, उसके चलते पूरा देश जश्न मना रहा है.

इससे पहले जब विधानसभा चुनाव के दौरान मेयर प्रमिला पांडेय की एक फोटो वायरल हो गई थी. जिसमें वह मतदान करते हुए दिख रही थीं. वहीं, इससे पहले एमएलसी चुनाव के दौरान वह सुबह खुद ही स्कूटी चलाकर नगर निगम पहुंची थी, तब भी सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ था. इतना ही नहीं, जिस दिन विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी हुए थे, तब उन्होंने बुलडोजर पर सवार होकर जीत का जश्न मनाया था.

स्कूटी में पेट्रोल भरवाती कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय

यह भी पढ़ें- कानपुर वासियों को और बिजली कटौती से पड़ेगा जूझना, आंधी-बारिश बन सकती है वजह

शहर की महापौर प्रमिला पांडेय अपनी अलग तरह की गतिविधियों के चलते अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. रविवार को जब उन्होंने अपनी स्कूटी में पेट्रोल भरवाया तो आमजन ने उनका स्वागत किया. मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा, कि योगी-मोदी सरकार में सारे वह काम किए जा रहे हैं. जिससे आमजन को राहत मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट के बाद रविवार को शहर की महापौर प्रमिला पांडेय ने अपनी स्कूटी की टंकी फुल करवाई. महापौर ने कहा पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने से आमजन को राहत मिलेगी. इसके साथ ही गैस सिलिंडर में 200 रुपये की सब्सिडी दिए जाने के फैसले को उन्होंने सराहा और कहा, कि सरकार ने आमजन को जो यह राहत दी गई, उसके चलते पूरा देश जश्न मना रहा है.

इससे पहले जब विधानसभा चुनाव के दौरान मेयर प्रमिला पांडेय की एक फोटो वायरल हो गई थी. जिसमें वह मतदान करते हुए दिख रही थीं. वहीं, इससे पहले एमएलसी चुनाव के दौरान वह सुबह खुद ही स्कूटी चलाकर नगर निगम पहुंची थी, तब भी सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ था. इतना ही नहीं, जिस दिन विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी हुए थे, तब उन्होंने बुलडोजर पर सवार होकर जीत का जश्न मनाया था.

स्कूटी में पेट्रोल भरवाती कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय

यह भी पढ़ें- कानपुर वासियों को और बिजली कटौती से पड़ेगा जूझना, आंधी-बारिश बन सकती है वजह

शहर की महापौर प्रमिला पांडेय अपनी अलग तरह की गतिविधियों के चलते अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. रविवार को जब उन्होंने अपनी स्कूटी में पेट्रोल भरवाया तो आमजन ने उनका स्वागत किया. मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा, कि योगी-मोदी सरकार में सारे वह काम किए जा रहे हैं. जिससे आमजन को राहत मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.