ETV Bharat / city

इटावा एसपी सिटी को थप्पड़ मारने का मामला, दो बीजेपी नेता गिरफ्तार - इटावा एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह

इटावा एसपी सिटी प्रशांत कुमार को थप्पड़ मारने और फायरिंग करके ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान उपद्रव करने के आरोपी दो बीजेपी नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी बढ़पुरा पुलिस ने की. शनिवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बवाल हुआ था.

etawah block pramukh elections 2021
etawah block pramukh elections 2021
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 11:08 AM IST

इटावा: बढ़पुरा में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव, एसपी सिटी के ऊपर हमले और फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो बीजेपी नेता संजू चौधरी और सत्यभान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर की गयी. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं.

शनिवार को ब्लॉक प्रमुख के मतदान के दौरान एसपी सिटी प्रशांत कुमार को बीजेपी नेता विमल भदौरिया द्वारा तमाचा मारे जाने का मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय रहा. एसपी सिटी प्रशांत कुमार का जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें वो यह कहते दिखे कि बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया और अजय धाकरे की मौजूदगी में विमल भदौरिया ने उनको थप्पड़ मारा. विमल भदौरिया के खिलाफ करीब एक दर्जन अपराधिक केस दर्ज हैं. उसकी हिस्ट्रीशीट भी बढपुरा थाने में मौजूद है. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक विमल भदौरिया पर अपराध से धन जुटाने का काम करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- नया नहीं है केशव मौर्या का बयान, जिला पंचायत चुनाव सीधे जनता से कराने के लिए पहल कर चुकी है योगी सरकार

जनपद के बढ़पुरा इलाके में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान एसपी सिटी पर हमला, गोलीबारी और उपद्रव करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता विमल भदौरिया समेत करीब सवा सौ लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया गया था. इटावा एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह के अनुसार बढ़पुरा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में बीजेपी नेता विमल भदौरिया समेत करीब 125 साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी.

इटावा: बढ़पुरा में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव, एसपी सिटी के ऊपर हमले और फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो बीजेपी नेता संजू चौधरी और सत्यभान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर की गयी. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं.

शनिवार को ब्लॉक प्रमुख के मतदान के दौरान एसपी सिटी प्रशांत कुमार को बीजेपी नेता विमल भदौरिया द्वारा तमाचा मारे जाने का मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय रहा. एसपी सिटी प्रशांत कुमार का जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें वो यह कहते दिखे कि बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया और अजय धाकरे की मौजूदगी में विमल भदौरिया ने उनको थप्पड़ मारा. विमल भदौरिया के खिलाफ करीब एक दर्जन अपराधिक केस दर्ज हैं. उसकी हिस्ट्रीशीट भी बढपुरा थाने में मौजूद है. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक विमल भदौरिया पर अपराध से धन जुटाने का काम करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- नया नहीं है केशव मौर्या का बयान, जिला पंचायत चुनाव सीधे जनता से कराने के लिए पहल कर चुकी है योगी सरकार

जनपद के बढ़पुरा इलाके में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान एसपी सिटी पर हमला, गोलीबारी और उपद्रव करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता विमल भदौरिया समेत करीब सवा सौ लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया गया था. इटावा एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह के अनुसार बढ़पुरा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में बीजेपी नेता विमल भदौरिया समेत करीब 125 साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.