कानपुर: घाटमपुर के आछी माहौल पल्टूपुर स्थित डीआर भट्ठे के पास सुरंगनुमा गड्ढा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी तहसील प्रशासन और पुलिस को दी. सूचना पर खेत में पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन ने इस सुरंगनुमा गड्ढे की जांच की. मिली जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बे से सटे पलटूपुर स्थित डीआर भट्ठे के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खेत में करीब 10 फीट गहरा सुरंगनुमा गड्ढा ग्रामीणों को देखने को मिला.
वहीं देखते ही देखते मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लगनी शुरु हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन व पुलिस को दी गई. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- गोरखपुर पहुंचने वाले पांचवें राष्ट्रपति हैं रामनाथ कोविंद, स्वागत की जोरदार तैयारियां
मामले की जानकारी होने पर खेत के मालिक प्रीतम छाबड़ा मौके पर पहुंचे. जहां खेत मालिक ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के चलते खेत में सुरंगनुमा गड्डा हो गया. इसको जल्द ही भरवा दिया जाएगा. वहीं स्थानीय लोगों ने इस मामले की जांच करने की मांग की. स्थानीय लोगों ने कहा कि सुरंग रूपी गड्ढे की गहन जांच की जानी चाहिए. ये सुरंगनुमा गड्ढा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.