कानपुर: जिले में इन दिनों कथित लव जिहाद मामला तूल पकड़ रहा है. वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों की ओर से विरोध की आवाज लगातार उठ रहे हैं. धर्म परिवर्तन के 5 मामले सामने आने के बाद जब गुरुवार को एसपी साउथ दीपक भूकर के कार्यालय में धर्म परिवर्तन का छठां मामला आया तो हड़कंप मच गया. एसपी साउथ दीपक भूकर ने तुरंत कार्रवाई करते मामले में FIR लिखने के निर्देश दिए.
लड़की की मां का आरोप है कि दूसरे समुदाय का एक लड़का उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर उसे साथ ले गया और हफ्ते भर एक कमरे में रखा. गोविंद नगर में रहने वाला पीड़ित परिवार गुरुवार दोपहर अचानक एसपी साउथ दीपक भूकर के कार्यालय पहुंचा, जहां उनके साथ बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के कुछ सदस्य भी थे. पीड़ित मां का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लड़के ने उनकी बेटी को जाजमऊ स्थित एक कमरे में रखा था. इस दौरान उसने लड़की को ताबीज पहनाया और मस्जिद ले गया साथ ही उसको मानसिक प्रताड़ित भी किया.
लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी पिछले एक हफ्ते से गायब थी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने मौका पाकर उन्हें फोन किया. जिसके बाद पीड़ित मां अपनी बेटी की तलाश में हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के सदस्यों को लेकर पहुंची और बेटी को छुड़वाया, जहां से पीड़ित मां बेटी को लेकर एसपी दक्षिण कार्यालय पहुंची और पूरी घटना बताई. वहीं एसपी साउथ दीपक भूकर ने तुरंत कार्रवाई करते FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
कानपुर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों जैसे लाल कॉलोनी, सफेद कॉलोनी, मझरिया, जाजमऊ, सैयद नगर, छावनी जैसे इलाकों में कथित गैंग सक्रिय बताये जा रहे हैं. शालिनी यादव से फिजा फातिमा बनी युवती की भी दोस्ती फैजल से फेसबुक के जरिए ही हुई थी. वहीं अब शालिनी ने धर्म परिवर्तन कर फैजल से निकाह कर लिया है. शालिनी यादव समेत पांच लड़कियों के धर्म परिवर्तन पर निकाह करने के मामले इसके पहले भी सामने आ चुके हैं. वहीं यह जनपद में लव जिहाद का छठां मामला सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- यूपी : मजलिस के दौरान जमकर बवाल, भीड़ ने किया पथराव, देखें वीडियो