कानपुर: शहर के परेड चौराहा पर तीन जून को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हयात जफर समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद हयात से पूछताछ के दौरान जब बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा का नाम सामने आया तो उसे भी जेल भेज गया. मुख्तार के बाद पुलिस ने इन आरोपियों के मददगार बिल्डर हाजीवसी को गिरफ्तार किया और उसे भी सलाखों के पीछे भेज दिया.
इसे भी पढ़ेंः पुलिस की लापरवाही से रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान, दुष्कर्म के वायरल वीडियो की धमकी से थी परेशान
अब एक से दो दिनों के अंदर पुलिस की ओर से हयात समेत अन्य मुख्य आरोपियों के खिलाफ पहले रासुका फिर गैंगस्टर की कार्रवाई संबंधी तैयारी है. हयात और अन्य आरोपियों की फाइलें डीएम की मेज पर पहुंच चुकी हैं और पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना का कहना है कि जैसे ही उनके पास फाइल आ जाएगी, फौरन ही वह कार्रवाई के आदेश दे देंगे. दरअसल, पुलिस की ओर से इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम भले ही बढ़ाए जा रहे हो, पर आला अफसरों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. सख्ती से निपटने के लिए चार्जशीट तैयार करने में एसआइटी की टीमें जुटी हुई है.
मुख्तार बाबा और हाजी वसी पर भी गैंगस्टर लगेगा
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने ETV BHARAT से खास बातचीत में बताया कि स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने जो परेड हिंसा से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा किए, उसके आधार पर बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा और चर्चित बिल्डर हाजी वसी के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्रवाई तय है. अभी पुलिस को अपनी कवायद में कुछ समय जरूर लग रहा है, लेकिन जो कार्रवाई होगी वह सख्त से सख्त होगी. ताकि यह संदेश दिया जा सके कि इस तरह की हिंसा करने वालों को माफी नहीं मिल सकती.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप