कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ शनिवार गृह जनपद कानपुर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति अपने दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए कानपुर पहुंचे हैं. पीएसआईटी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएसजेएम विश्वविद्यालय और नगर निगम में आयोजित कार्यक्रमों में भी राष्ट्रपति शिरकत करेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विमान करीब 42 मिनट देरी से चकेरी एयरपोर्ट पर उतरा. इसके बाद राष्ट्रपति चकेरी एयरपोर्ट से सीधे पनकी स्थित पीएसआइटी में रीसेंट एडवांसमेंट्स इन कंप्यूटर साइंस कम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस में शामिल होने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे.
कांफ्रेंस में शामिल हुए कई देशों के वैज्ञानिक
कांफ्रेंस में ओमान, जर्मनी, बांग्लादेश, श्रीलंका, सिंगापुर समेत अन्य देशों से शिक्षाविद और वैज्ञानिक व्याख्यान देंगे. यह शिक्षाविद सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंसेज, सिग्नल इमेज, क्लाउड कंप्यूटिंग, सोशल नेटवर्क्स और साइबर सिक्योरिटी पर अपने शोध कार्य प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं.
जानें राष्ट्रपति ने क्या कहा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां के पीएसआईटी कॉलेज में रीसेंट एडवांसमेंट इन कंप्यूटर साइंस कम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विषय पर हुई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईआईटी कानपुर देश के सबसे पुराने आईआईटी संस्थानों में से एक है. ऐसे संस्थान प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली समस्याओं का समाधान तलाश रहे हैं.
तकनीकी के साथ बढ़ा प्रदूषण
कपड़ा और चर्म उद्योग में विश्वस्तरीय पहचान बनाने वाला कानपुर तकनीकी के साथ प्रदूषण में भी बढ़ा है. तकनीकी के नुकसान और फायदे दोनों हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि प्रदूषण बढ़ाने में भी कहीं न कहीं तकनीकी की भूमिका भी रहती है. इसका समाधान भी तकनीक से ही निकाला जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- मथुराः राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पहुंचे बांके बिहारी मंदिर
राष्ट्रपति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में इन समस्याओं के साथ ही सारे पहलुओं पर मंथन किया जाना चाहिए. विराम वैज्ञानिक, शिक्षाविद और शोधार्थी मिलकर इसका समाधान तलाश सकते हैं. विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रपति परिवार संग सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास के बाद रविवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.