ETV Bharat / city

कानपुर: होली के पर्व में गुजियों पर चढ़ा राजनीतिक रंग - colors

लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. होली का पर्व भी ठीक दो दिन बाद है. ऐसे में बाजारों में अलग-अलग राजनीतिक चिह्नों पर बनी गुजिया लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं. दुकानों पर राजनीतिक दलों के रंग में रंगी गुजिया होली के पर्व को और भी खास बना रही हैं.

राजनीतिक दलों के रंग में रंगी गुजिया
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 4:34 PM IST

कानपुर: देश का सबसे बड़ा चुनावी पर्व लोकसभा चुनाव और साथ ही होली का पर्व एक साथ आने से अब दुकानों पर बनने वाली मिठाइयां भी राजनीति रंग में रंगना शुरू हो गई हैं. दुकानदार भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाने में पीछे नहीं हैं. यही वजह है इस बार बाजार में गुजिया पर भी राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है. राजनीतिक पार्टियों के रंग में रंगी गुजिया अब बाजारों में मौजूद हैं.

कानपुर महानगर के रेल बाजार में स्थित शांति स्वीट हाउस जहां पर गुजिया की विविधता और गुणवत्ता को देख लोग खिंचे चले आते हैं. लोग दूर-दूर से यहां की मिठाइयां और खास तौर पर होली के पर्व पर बनने वाली गुजिया लेने यहां जरूर आते हैं.

राजनीतिक दलों के रंग में रंगी गुजिया.

इस बार दुकान के मालिक राजू गुप्ता ने चुनाव के महापर्व और होली के त्योहार को देखते हुए साधारण गुजिया को स्पेशल गुजिया बनाने में कोई कसर नहीं बाकी रखी है. उन्होंने गुजियों को इस बार राजनीतिक पार्टियों के चिह्न और नाम की शक्ल दी है. गुजिया सभी दलों के रंग में रंगी हुई और भी मनमोहक लगती हैं. वहीं आने वाले ग्राहक भी इन राजनीतिक गुजियों को देखकर उन्हें खरीद रहे हैं.

राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं. इनमें गुजिया भी शामिल हैं. पार्टियां अपने चुनाव चिह्न के आकार और रंग की गुजिया बनवा रहे हैं.

कानपुर: देश का सबसे बड़ा चुनावी पर्व लोकसभा चुनाव और साथ ही होली का पर्व एक साथ आने से अब दुकानों पर बनने वाली मिठाइयां भी राजनीति रंग में रंगना शुरू हो गई हैं. दुकानदार भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाने में पीछे नहीं हैं. यही वजह है इस बार बाजार में गुजिया पर भी राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है. राजनीतिक पार्टियों के रंग में रंगी गुजिया अब बाजारों में मौजूद हैं.

कानपुर महानगर के रेल बाजार में स्थित शांति स्वीट हाउस जहां पर गुजिया की विविधता और गुणवत्ता को देख लोग खिंचे चले आते हैं. लोग दूर-दूर से यहां की मिठाइयां और खास तौर पर होली के पर्व पर बनने वाली गुजिया लेने यहां जरूर आते हैं.

राजनीतिक दलों के रंग में रंगी गुजिया.

इस बार दुकान के मालिक राजू गुप्ता ने चुनाव के महापर्व और होली के त्योहार को देखते हुए साधारण गुजिया को स्पेशल गुजिया बनाने में कोई कसर नहीं बाकी रखी है. उन्होंने गुजियों को इस बार राजनीतिक पार्टियों के चिह्न और नाम की शक्ल दी है. गुजिया सभी दलों के रंग में रंगी हुई और भी मनमोहक लगती हैं. वहीं आने वाले ग्राहक भी इन राजनीतिक गुजियों को देखकर उन्हें खरीद रहे हैं.

राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं. इनमें गुजिया भी शामिल हैं. पार्टियां अपने चुनाव चिह्न के आकार और रंग की गुजिया बनवा रहे हैं.

Intro:कानपुर :- होली के त्यौहार और लोकसभा चुनाव के चलते पर गुजिया पर भी चढ़ा राजनैतिक रंग ।

देश का सबसे बड़ा चुनावी पर्व लोकसभा चुनाव और होली का पर्व एक साथ आने से अब दीवारों पर बनने वाली मिठाइयां भी राजनीति के रंग में रंगना चालू हो गई है और दुकानदार भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाने में पीछे नहीं है यही वजह है इस बार मार्केट में गुजिया पर भी राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है तरह-तरह की पार्टियों के रंग में रंगी गुजिया मार्केट में मौजूद है


Body:कानपुर महानगर के रेल बाजार स्थित शांति स्वीट हाउस जहां की गुजिया की वैरायटी और गुणवत्ता से लोग चले आते हैं और लोग दूर-दूर से यहां की मिठाइयों और खास तौर पर होली के पर्व पर बनने वाली गुजिया लेने यहां आते हैं इस बार दुकान के मालिक राजू गुप्ता ने चुनाव के पर्व और होली के पर्व को देखते हुए अपनी साधारण गुजिया कोई स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है उन्होंने इस बार राजनैतिक पार्टियों की सिंबल ओं और नाम की शक्ल देकर सभी दलों के रंग में अपनी गुजिया को रंग दिया है वही आने वाले ग्राहक भी इन राजनीतिक गुजियो को देखकर उन्हें ले रहे हैं

बाइट :- राजू गुप्ता , दुकानदार

अखण्ड प्रताप सिंह
8604068684
कानपुर।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.