कानपुरः शहर के जूही लाल कॉलोनी में पाकिस्तान का झंडा लगाने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची किदवई नगर पुलिस ने पाकिस्तानी झंडे को हटवाया. पुलिस के अनुसार पिछले एक साल से जूही लाल कॉलोनी में रहने वाले मुबीन के घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लगा था. वहीं, जूही लाल कॉलोनी में तिरंगे का अपमान किया गया. यहां लगे तिरंगे में अशोक चक्र के बजाय इस्लामिक चिह्न बनाकर छत पर लगाया गया. पाकिस्तान झंडा लगाने का एक वीडियो सामने आया है.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है मुबीन की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहर रहा है और उसी के नीचे हिंदुस्तान का झंडा लगा हुआ है. लेकिन हिंदुस्तान के झंडे में अशोक चिह्न नहीं बना हुआ है, उसकी जगह पर उसमें इस्लामिक चिह्न बनाया हुआ है. वहीं, स्थानीय पुलिस के साथ-साथ आला अधिकारियों द्वारा अभी तक इस पूरे मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
वहीं, जब इस मामले को लेकर अधिकारियों से बातचीत की गई तो आनन-फानन में मौके पर पहुंची किदवई नगर पुलिस ने पाकिस्तान का झंडा उतरवाया.