ETV Bharat / state

मिनी कुंभ मेला श्रीरामनगरिया; गंगा किनारे घाटों पर चल रहा सफाई अभियान, रोजाना हो रही माॅनिटरिंग - RAMNAGARIYA MELA 2025

एक माह तक चलने वाले मिनी कुंभ मेला श्री रामनगरिया की 13 जनवरी से हो चुकी है शुरुआत.

गंगा किनारे घाटों पर चल रहा सफाई अभियान
गंगा किनारे घाटों पर चल रहा सफाई अभियान (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 5:19 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में मिनी कुंभ मेला श्री रामनगरिया का शुभारंभ हो चुका है. मेला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया गया है. सफाईकर्मी लगातार घाटों पर तैनात हैं. हर प्रकार की गंदगी को हटाने का कार्य जारी है. बता दें कि 13 जनवरी से मिनी कुंभ मेला श्री रामनगरिया का आगाज हो चुका है. यह मेला करीब एक माह तक चलता है. मेले में करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. इसके बाद मेला प्रशासन ने भी स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. मेले में करीब 50 हजार कल्पवास कर रहे हैं. इसमें साधु, संत, गृहस्थ लोग कल्पवास कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों की टोली गंदगी को साफ करने के लिए लगाई गई है.


जिलाधिकारी आशुतोष कुमार से बातचीत (Video credit: ETV Bharat)

सफाई कर्मचारी धर्मेंद्र ने बताया कि मेला क्षेत्र में कचरे को हटाने के लिए टीमों का गठन किया गया है. इसमें एक टोली में करीब 15 लोग और एक ट्रैक्टर रहता है. चार से पांच टोलियां मेला क्षेत्र में लगाई गई हैं. श्रद्धालुओं द्वारा छोड़ी गई सामग्रियों को इकट्ठा कर उचित स्थान पर निस्तारित किया जा रहा है. मेले के दौरान उपयोग किए गए शौचालय की सफाई बड़े स्तर से हो रही है. स्वच्छता कर्मचारियों की अतिरिक्त टीमों को इस कार्य में लगाया गया है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह मेला क्षेत्र में गंदगी न फैलाएं, उचित स्थान पर ही कचरा डालें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें. कल्पवास कर रहे जयपाल सिंह ने बताया कि यहां साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत अच्छी है. मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी ध्यान रखा गया है. मेले में एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक के कैंप भी लगाए गए हैं.

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि गंगा के तट पर चल रहा मेला श्री रामनगरिया में कल्पवासी एक माह तक कल्पवास करते हैं. यहां की रोजाना मॉनिटरिंग होती है. साफ-सफाई अन्य चीज ठीक रहें, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि तमाम योजनाएं हैं, उनके तहत यथा योग बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो प्रयागराज में जाकर कल्पवास नहीं कर सकते हैं यहां पर पुण्य पाने के लिए मां भागीरथी तट पर अपना कल्पवास कर रहे हैं. अच्छी भावना है. पूरी देश की आबादी तो कुंभ में नहीं जा सकती है, जो नहीं जा सकती है या उसकी आस्था इस भाव से यहां पर पुष्ट हो सकता है वह यहां स्नान, पूजन, दान कर रहे हैं, अच्छी बात है. सभी अधिकारी व कर्मचारी सकारात्मक दिशा में जनित कार्य ससमय गुणवत्ता के साथ करें.



यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद का मिनी कुंभ मेला राम नगरिया, संतों ने दी ये चेतावनी - FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद : जिले में मिनी कुंभ मेला श्री रामनगरिया का शुभारंभ हो चुका है. मेला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया गया है. सफाईकर्मी लगातार घाटों पर तैनात हैं. हर प्रकार की गंदगी को हटाने का कार्य जारी है. बता दें कि 13 जनवरी से मिनी कुंभ मेला श्री रामनगरिया का आगाज हो चुका है. यह मेला करीब एक माह तक चलता है. मेले में करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. इसके बाद मेला प्रशासन ने भी स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. मेले में करीब 50 हजार कल्पवास कर रहे हैं. इसमें साधु, संत, गृहस्थ लोग कल्पवास कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों की टोली गंदगी को साफ करने के लिए लगाई गई है.


जिलाधिकारी आशुतोष कुमार से बातचीत (Video credit: ETV Bharat)

सफाई कर्मचारी धर्मेंद्र ने बताया कि मेला क्षेत्र में कचरे को हटाने के लिए टीमों का गठन किया गया है. इसमें एक टोली में करीब 15 लोग और एक ट्रैक्टर रहता है. चार से पांच टोलियां मेला क्षेत्र में लगाई गई हैं. श्रद्धालुओं द्वारा छोड़ी गई सामग्रियों को इकट्ठा कर उचित स्थान पर निस्तारित किया जा रहा है. मेले के दौरान उपयोग किए गए शौचालय की सफाई बड़े स्तर से हो रही है. स्वच्छता कर्मचारियों की अतिरिक्त टीमों को इस कार्य में लगाया गया है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह मेला क्षेत्र में गंदगी न फैलाएं, उचित स्थान पर ही कचरा डालें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें. कल्पवास कर रहे जयपाल सिंह ने बताया कि यहां साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत अच्छी है. मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी ध्यान रखा गया है. मेले में एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक के कैंप भी लगाए गए हैं.

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि गंगा के तट पर चल रहा मेला श्री रामनगरिया में कल्पवासी एक माह तक कल्पवास करते हैं. यहां की रोजाना मॉनिटरिंग होती है. साफ-सफाई अन्य चीज ठीक रहें, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि तमाम योजनाएं हैं, उनके तहत यथा योग बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो प्रयागराज में जाकर कल्पवास नहीं कर सकते हैं यहां पर पुण्य पाने के लिए मां भागीरथी तट पर अपना कल्पवास कर रहे हैं. अच्छी भावना है. पूरी देश की आबादी तो कुंभ में नहीं जा सकती है, जो नहीं जा सकती है या उसकी आस्था इस भाव से यहां पर पुष्ट हो सकता है वह यहां स्नान, पूजन, दान कर रहे हैं, अच्छी बात है. सभी अधिकारी व कर्मचारी सकारात्मक दिशा में जनित कार्य ससमय गुणवत्ता के साथ करें.



यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद का मिनी कुंभ मेला राम नगरिया, संतों ने दी ये चेतावनी - FARRUKHABAD NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.