ETV Bharat / city

कानपुर में पुलिस और लुटेरों में देर रात हुई मुठभेड़ - कानपुर पुलिस न्यूज

कानपुर में दो लुटेरे और पुलिस के बीच फायरिंग हुई जिसमें एक लुटेरा पकड़ा गया और दूसरा भाग निकला.

etv bharat
गिरफ्तार लुटेरा
author img

By

Published : May 24, 2022, 8:00 PM IST

कानपुर : कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. दिनदहाड़े लुटेरे मोबाइल लूट और चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पिछले दिनों कई थानों के अंतर्गत दो लुटेरों ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. इसके चलते कल देर रात नौबस्ता पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कड़ी कार्यवाही करते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया.

सोमवार देर रात नौबस्ता पुलिस ने चेकिंग के दौरान नीली अपाचे में सवार दो संदिग्ध युवक को रोका. पुलिस के रोकने के बाद भी बाइक सवार संदिग्ध युवक नहीं रुके. नौबस्ता पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी वहीं मौजूद थी. संदिग्ध युवकों ने अपने आप को घिरा देखकर पुलिस पर फायर कर दिया. वहीं, पुलिस और संदिग्ध युवकों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली से एक लुटेरा घायल हो गया.

कई घटनाओं के बाद सीसीटीवी फुटेज के प्रमाण मिले थे कि दो व्यक्ति नीले रंग की अपाचे से लूट करते हैं और अपने पास तमंचे भी रखते हैं. तभी सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि लूट की फिराक में अपाचे बाइक से दो संदिग्ध क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही नौबस्ता पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अलर्ट हो गई.

बर्रा से अर्रा रोड की तरफ आ रही बाइक को पुलिस ने जैसे ही रोका, बाइक सवार तेजी से तेजी से बाइक भगाने लगे. पुलिस ने घेराबंदी की तो लुटेरों ने फायर कर दिया. इस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई. दूसरा अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया. पकड़े गए आरोपी की पहचान अंशु वर्मा के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के शातिर अपराधी को पत्नी सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरार अभियुक्त की पहचान करन उर्फ हर्ष नाम से हुई है. पुलिस आसपास थाना क्षेत्रों में भी आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है. पकड़े गए आरोपी के पास से 312 बोर का एक तमंचा, एक मोबाइल, 4120 रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर : कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. दिनदहाड़े लुटेरे मोबाइल लूट और चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पिछले दिनों कई थानों के अंतर्गत दो लुटेरों ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. इसके चलते कल देर रात नौबस्ता पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कड़ी कार्यवाही करते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया.

सोमवार देर रात नौबस्ता पुलिस ने चेकिंग के दौरान नीली अपाचे में सवार दो संदिग्ध युवक को रोका. पुलिस के रोकने के बाद भी बाइक सवार संदिग्ध युवक नहीं रुके. नौबस्ता पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी वहीं मौजूद थी. संदिग्ध युवकों ने अपने आप को घिरा देखकर पुलिस पर फायर कर दिया. वहीं, पुलिस और संदिग्ध युवकों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली से एक लुटेरा घायल हो गया.

कई घटनाओं के बाद सीसीटीवी फुटेज के प्रमाण मिले थे कि दो व्यक्ति नीले रंग की अपाचे से लूट करते हैं और अपने पास तमंचे भी रखते हैं. तभी सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि लूट की फिराक में अपाचे बाइक से दो संदिग्ध क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही नौबस्ता पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अलर्ट हो गई.

बर्रा से अर्रा रोड की तरफ आ रही बाइक को पुलिस ने जैसे ही रोका, बाइक सवार तेजी से तेजी से बाइक भगाने लगे. पुलिस ने घेराबंदी की तो लुटेरों ने फायर कर दिया. इस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई. दूसरा अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया. पकड़े गए आरोपी की पहचान अंशु वर्मा के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के शातिर अपराधी को पत्नी सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरार अभियुक्त की पहचान करन उर्फ हर्ष नाम से हुई है. पुलिस आसपास थाना क्षेत्रों में भी आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है. पकड़े गए आरोपी के पास से 312 बोर का एक तमंचा, एक मोबाइल, 4120 रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.