ETV Bharat / city

कानपुर हिंसा: हयात जफर की मुश्किलें बढ़ीं, अवैध निर्माण के कारण KDA ने हॉस्टल पर चिपकायी नोटिस - kda slaps to hayat zafar

कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) ने बुधवार को 117/पी/42 हितकारी नगर काकादेव स्थित पूर्वांचल ब्वॉयज़ हॉस्टल में अवैध निर्माण होने पर नोटिस थमाया. यह तीन मंजिला हॉस्टल नई सड़क पर कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी का बताया जा रहा है, जो उसकी करीबी रिश्तेदार सईदा जाफरी के नाम है.

ईटीवी भारत
KDA ने पूर्वांचल ब्वॉयज हॉस्टल को दी नोटि
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 7:43 AM IST

कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) ने बुधवार को हितकारी नगर काकादेव स्थित पूर्वांचल ब्वॉयज हॉस्टल में अवैध निर्माण होने पर नोटिस थमाया. यह तीन मंजिल का हॉस्टल नई सड़क पर हुए बवाल के मास्टर माइंड बताए जा रहे हयात जफर हाशमी का बताया जा रहा है, जो उसकी करीबी रिश्तेदार सईदा जाफरी के नाम है.

विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण क्यों न ध्वस्त किया जाए? 30 जून तक जवाब मांगा है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर ध्वस्तीकरण भी किया जा सकता है. हयात और उसके करीबियों, बिल्डरों के अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को केडीए जोन-2 प्रवर्तन दस्ते ने पूर्वांचल ब्वॉयज हॉस्टल में नोटिस चिपकाई. क्षेत्रीय अवर अभियंता की रिपोर्ट के अनुसार हॉस्टल सईदा जफर पत्नी स्वर्गीय जफर हाशमी के नाम पर है. इसमें अवैध रूप से निर्माण किया गया है.

30 जून को दोपहर 12 बजे तक नोटिस का लिखित जवाब मांगा गया है. ऐसा न करने पर अवैध रूप से निर्माण कराने पर 50 हजार रुपये तक जुर्माना और इसके बाद भी अगर अपराध चालू रहा तो पहले जुर्माने की तारीख से जब तक ऐसा हो, तब तक ढाई हजार रुपये प्रतिदिन जुर्माना करने की चेतावनी दी गई है. केडीए के विशेष कार्याधिकारी अवनीश सिंह, विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला और मुख्य अभियंता रोहित खन्ना इसे सामान्य कार्रवाई बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कानपुर देहात: वित्तीय अनियमितता का आरोप, अकबरपुर की ईओ देवहूति पांडेय सस्पेंड

हयात ने खुद को बताया था बेगुनाह: परेड बवाल के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी से जब पुलिस और एटीएस के अफसरों ने रिमांड के दौरान पूछताछ की थी, तो उसने खुद को बेगुनाह बताते हुए कई बिल्डरों के नाम बता दिए थे. पुलिस और केडीए के अफसरों ने उन बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की और पांच से अधिक बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज हुआ. अब केडीए की नोटिस ने कानपुर हिंसा के आरोपी हयात जफर हाशमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

चर्चा में हयात जफर का हॉस्टल: हयात जफर हाशमी का रसूख काकादेव की गलियों में भी दिखता है. इस क्षेत्र में कई बड़े हॉस्टल बने हैं. हयात का तीन मंजिला हॉस्टल को पूर्वांचल ब्वायज़ हॉस्टल के नाम से जाना जाता है. काकादेव के क्षेत्र में प्रदेश के कई शहरों से छात्र-छात्राएं आकर पढ़ाई करते हैं. इस इलाके में बैंकिंग, इंजीनियरिंग, प्रबंधन समेत कई अन्य पाठ्यक्रमों के कई कोचिंग संस्थान हैं. उनमें दाखिला लेने के बाद छात्र काकादेव में बने हॉस्टल्स में रुकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) ने बुधवार को हितकारी नगर काकादेव स्थित पूर्वांचल ब्वॉयज हॉस्टल में अवैध निर्माण होने पर नोटिस थमाया. यह तीन मंजिल का हॉस्टल नई सड़क पर हुए बवाल के मास्टर माइंड बताए जा रहे हयात जफर हाशमी का बताया जा रहा है, जो उसकी करीबी रिश्तेदार सईदा जाफरी के नाम है.

विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण क्यों न ध्वस्त किया जाए? 30 जून तक जवाब मांगा है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर ध्वस्तीकरण भी किया जा सकता है. हयात और उसके करीबियों, बिल्डरों के अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को केडीए जोन-2 प्रवर्तन दस्ते ने पूर्वांचल ब्वॉयज हॉस्टल में नोटिस चिपकाई. क्षेत्रीय अवर अभियंता की रिपोर्ट के अनुसार हॉस्टल सईदा जफर पत्नी स्वर्गीय जफर हाशमी के नाम पर है. इसमें अवैध रूप से निर्माण किया गया है.

30 जून को दोपहर 12 बजे तक नोटिस का लिखित जवाब मांगा गया है. ऐसा न करने पर अवैध रूप से निर्माण कराने पर 50 हजार रुपये तक जुर्माना और इसके बाद भी अगर अपराध चालू रहा तो पहले जुर्माने की तारीख से जब तक ऐसा हो, तब तक ढाई हजार रुपये प्रतिदिन जुर्माना करने की चेतावनी दी गई है. केडीए के विशेष कार्याधिकारी अवनीश सिंह, विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला और मुख्य अभियंता रोहित खन्ना इसे सामान्य कार्रवाई बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कानपुर देहात: वित्तीय अनियमितता का आरोप, अकबरपुर की ईओ देवहूति पांडेय सस्पेंड

हयात ने खुद को बताया था बेगुनाह: परेड बवाल के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी से जब पुलिस और एटीएस के अफसरों ने रिमांड के दौरान पूछताछ की थी, तो उसने खुद को बेगुनाह बताते हुए कई बिल्डरों के नाम बता दिए थे. पुलिस और केडीए के अफसरों ने उन बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की और पांच से अधिक बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज हुआ. अब केडीए की नोटिस ने कानपुर हिंसा के आरोपी हयात जफर हाशमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

चर्चा में हयात जफर का हॉस्टल: हयात जफर हाशमी का रसूख काकादेव की गलियों में भी दिखता है. इस क्षेत्र में कई बड़े हॉस्टल बने हैं. हयात का तीन मंजिला हॉस्टल को पूर्वांचल ब्वायज़ हॉस्टल के नाम से जाना जाता है. काकादेव के क्षेत्र में प्रदेश के कई शहरों से छात्र-छात्राएं आकर पढ़ाई करते हैं. इस इलाके में बैंकिंग, इंजीनियरिंग, प्रबंधन समेत कई अन्य पाठ्यक्रमों के कई कोचिंग संस्थान हैं. उनमें दाखिला लेने के बाद छात्र काकादेव में बने हॉस्टल्स में रुकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.