ETV Bharat / city

कानपुर नगर निगम की तैयारी, अब बिना शोर और प्रदूषण के मिनटों में साफ हो जायेगी घास - कानपुर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन

कानपुर नगर निगम (kanpur Nagar Nigam) पार्कों में घास और झाड़ियों की कटाई के लिए ई-ब्रशकटर का प्रयोग करेगा, निगम का दावा सूबे का पहला नगर निगम बनेगा कानपुर जहां इस ई-ब्रशकटर का उपयोग किया जाएगा.

Etv Bharat
कानपुर नगर निगम की तैयारी
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 1:57 PM IST

कानपुर: शहरों के पार्कों में एक बड़ी समस्या यहां उगने वाली घास होती है. बारिश के मौसम में ये घास जंगली झाड़ियों में तब्दील हो जाती है, जो मॉर्निग वॉक करने वालों को बहुत परेशान करती है. लेकिन, अब ये घास मिनटों या यूं कहें चुटकियों में साफ हो जाएगी. वो भी बिना किसी शोर के. दरअसल कानपुर नगर निगम (kanpur Nagar Nigam) ने विकल्प संस्था के साथ करार किया है. इस संस्था ने एक स्टार्टअप के तहत ऐसा ई-ब्रशकटर बनाया है, जिसका उपयोग करके घास की सफाई करने में हो सकेगा. इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों का दावा है, की प्रदूषण भी बिल्कुल नहीं फैलेगा.

कानपुर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया की यह सूबे का पहला नगर निगम होगा, जहां इस ई-ब्रशकटर का उपयोग किया जाएगा. जल्द ही शहर के सभी पार्कों की सफाई ई-ब्रशकटर से कराई जाएगी. इसे केंद्र सरकार की संस्था एफएमटीटीआई ने प्रमाणित किया है. इसके संचालन में लीथियम बैटरी का उपयोग किया गया है.

यह होंगे फायदे:

  • रोजाना खर्च: 5 रुपए
  • कम्पन व धड़धड़ाहट: ना के बराबर
  • शोर: ना के बराबर
  • रखरखाव: ना के बराबर
  • प्रदूषण: शून्य
  • वारंटी: 6 से 24 माह की

ये भी पढ़ेंः गंगा में गिर रहे नाले के पानी पर एनजीटी सख्त, कानपुर नगर निगम पर 60 लाख का जुर्माना

कानपुर: शहरों के पार्कों में एक बड़ी समस्या यहां उगने वाली घास होती है. बारिश के मौसम में ये घास जंगली झाड़ियों में तब्दील हो जाती है, जो मॉर्निग वॉक करने वालों को बहुत परेशान करती है. लेकिन, अब ये घास मिनटों या यूं कहें चुटकियों में साफ हो जाएगी. वो भी बिना किसी शोर के. दरअसल कानपुर नगर निगम (kanpur Nagar Nigam) ने विकल्प संस्था के साथ करार किया है. इस संस्था ने एक स्टार्टअप के तहत ऐसा ई-ब्रशकटर बनाया है, जिसका उपयोग करके घास की सफाई करने में हो सकेगा. इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों का दावा है, की प्रदूषण भी बिल्कुल नहीं फैलेगा.

कानपुर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया की यह सूबे का पहला नगर निगम होगा, जहां इस ई-ब्रशकटर का उपयोग किया जाएगा. जल्द ही शहर के सभी पार्कों की सफाई ई-ब्रशकटर से कराई जाएगी. इसे केंद्र सरकार की संस्था एफएमटीटीआई ने प्रमाणित किया है. इसके संचालन में लीथियम बैटरी का उपयोग किया गया है.

यह होंगे फायदे:

  • रोजाना खर्च: 5 रुपए
  • कम्पन व धड़धड़ाहट: ना के बराबर
  • शोर: ना के बराबर
  • रखरखाव: ना के बराबर
  • प्रदूषण: शून्य
  • वारंटी: 6 से 24 माह की

ये भी पढ़ेंः गंगा में गिर रहे नाले के पानी पर एनजीटी सख्त, कानपुर नगर निगम पर 60 लाख का जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.