कानपुर:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ 'युवाओं के मन की बात' कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने अपनी जोशीले अंदाज में जब युवाओं को संबोधित किया तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा.
मीडिया से बातचीत के दौरान सुरेश राणा ने बताया कि मोदी जी ने नया कॉन्सेप्ट देश को दिया है. इस नये कॉन्सेप्ट के जरिएप्रधानमंत्रीलोगों से सीधा संवाद करते हैं.नौजवान,छात्र,व्यापारी, किसान, महिलाएं सभी सेसीधा संवाद करके, औरलोगोंकीबात कोकैसे सामूहिक शक्ति के बल पर भारत को नई ऊंचाई पर लेजा सकतेहैं इन सभी बातों कासुझाव देते हैं. मोदी जी की सबसे बड़ी ताकत उनका लोगों से संवाद करना ही है.
इस हमले में हमारे लाडले शहीद हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकियों ने इस घटना को अंजाम देकर बहुत बड़ी भूल की है. पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है. देश की जनता प्रधानमंत्री पर भरोसा कर रही है. उचित समय और स्थान पर जवाब दिया जाएगा. अनुप्रिया पटेल द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोपों पर सुरेश राणा ने सफाई देते हुए कहा कि हमारे जितने भी सहयोगी दल हैं सब साथ-साथ चल रहे हैं.
सुरेश राणा ने यह भी कहा कि विकास के रास्तों पर सब हमारे सहयोगी हैं चाहे केंद्र में हो या प्रदेश में. बीजेपी से जुड़े सहयोगी दल एक परिवार की तरह हैं और परिवार में तरह-तरह की बातें आती रहती हैं. सुरेश राणा ने बड़े ही दावे के साथ कहा कि एनडीए के नेतृत्व में देश और प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी.