कानपुर: जिले में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए जिलाधिकारी कानपुर नगर इन दिनों लगातार कोविड फैसिलिटी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके साथ ही कोविड फैसिलिटी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में निगरानी के लिए स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है. जिससे कोविड अस्पतालों में लोगों को बेहतर इलाज मिल सके. इसी कड़ी में गुरुवार को जिलाधिकारी ने एयर फोर्स 7 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और कोरोना मरीजों के इलाज के लिए वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया.
- डीएम ने किया एयर फोर्स 7 हॉस्पिटल का निरीक्षण
- अस्पताल में मौजूद कोविड फैसिलिटी का लिया जायजा
- डॉक्टरों से बात कर डीएम ने मरीजों के इलाज के बारे में ली जानकारी
एयर फोर्स 7 हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान डीएम ने हेल्प डेस्क, कोविड वार्ड, ऑक्सीजन रूम आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही डीएम ने वहां की अन्य व्यवस्थाओं के विषय में उपस्थित डॉक्टरों से जानकारी ली. इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड का कोविड फैसिलिटी सेंटर बनाया गया है. जिसमें 20 बेड का आईसीयू वार्ड और 80 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
इसके साथ ही डीएम ने डॉक्टरों के ड्यूटी रोस्टर के बारे में भी जानकारी ली. इस बारे में एयफोर्स के डॉक्टरों ने बताया कि 24 घंटे रोस्टर के अनुसार डॉक्टर उपस्थित रहते हैं, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर भी सम्मिलित हैं. इसके साथ ही डीएम ने डॉक्टरों की टीम से भी बात की और उनसे मरीजों के इलाज के बारे में चर्चा की. इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हो रहा है और सभी को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले इसके लिए लगातार सभी मरीजों की मॉनिटरिंग की जाती है.