कानपुर: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और उनके मुख्य सलाहकार को जान से मारने की एक बार फिर से धमकी मिली है. राजू श्रीवास्तव और उनके मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना को पाकिस्तान के नंबर से कॉल कर के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. अजीत सक्सेना ने इस मामले में बर्रा थाने में तहरीर दे उचित कार्रवाई करने की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि, पहले भी पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल के जरिए राजू श्रीवास्तव को धमकी मिल चुकी है. अजीत सक्सेना ने बताया कि पाकिस्तान के नंबर से फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर राजू श्रीवास्तव ने पाकिस्तान पर कमेंट करना बंद नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा. अजीत सक्सेना ने बताया कि साल भर पहले उनके घर पर आरजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी. वहीं, बर्रा इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट की वैधता को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती