ETV Bharat / city

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और उनके सलाहकार को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी - कानपुर क्राइम न्यूज

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और उनके मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना को जान से मारने की एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. पाकिस्तान से आये फोन कॉल से उन्हें ये धमकी दी गई है.

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 6:58 AM IST

कानपुर: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और उनके मुख्य सलाहकार को जान से मारने की एक बार फिर से धमकी मिली है. राजू श्रीवास्तव और उनके मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना को पाकिस्तान के नंबर से कॉल कर के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. अजीत सक्सेना ने इस मामले में बर्रा थाने में तहरीर दे उचित कार्रवाई करने की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत जांच में जुट गई है.

आपको बता दें कि, पहले भी पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल के जरिए राजू श्रीवास्तव को धमकी मिल चुकी है. अजीत सक्सेना ने बताया कि पाकिस्तान के नंबर से फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर राजू श्रीवास्तव ने पाकिस्तान पर कमेंट करना बंद नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा. अजीत सक्सेना ने बताया कि साल भर पहले उनके घर पर आरजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी. वहीं, बर्रा इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान से मिली धमकी
उधर धमकी मिलने के बाद राजू श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर धमकी देने वालों को जवाब दिया है. राजू श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने हिंदुस्तान में जन्म लिया है, मुझे हिंदू होने में गर्व है. आगे उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं. आपको बता दें कि, जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें : इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट की वैधता को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती

कानपुर: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और उनके मुख्य सलाहकार को जान से मारने की एक बार फिर से धमकी मिली है. राजू श्रीवास्तव और उनके मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना को पाकिस्तान के नंबर से कॉल कर के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. अजीत सक्सेना ने इस मामले में बर्रा थाने में तहरीर दे उचित कार्रवाई करने की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत जांच में जुट गई है.

आपको बता दें कि, पहले भी पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल के जरिए राजू श्रीवास्तव को धमकी मिल चुकी है. अजीत सक्सेना ने बताया कि पाकिस्तान के नंबर से फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर राजू श्रीवास्तव ने पाकिस्तान पर कमेंट करना बंद नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा. अजीत सक्सेना ने बताया कि साल भर पहले उनके घर पर आरजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी. वहीं, बर्रा इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान से मिली धमकी
उधर धमकी मिलने के बाद राजू श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर धमकी देने वालों को जवाब दिया है. राजू श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने हिंदुस्तान में जन्म लिया है, मुझे हिंदू होने में गर्व है. आगे उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं. आपको बता दें कि, जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें : इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट की वैधता को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.