कानपुर: चार दिन पहले कानपुर हिंसा के आरोपियों को फंडिंग करने वाले बिल्डर हाजी वसी के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिया था. अगर अब भी हाजी वसी हाजिर नहीं होगा, तो उसके घर की कुर्की की जाएगी. हाजी वसी और उसके बेटे उमर को पुलिस ने आरोपी बनाया था. आरोप है कि हाजी वसी ने हिंसा के आरोपियों को फंडिंग की थी. पुलिस ने रविवार को हाजी वसी के बेटे उमर को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार
नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद कानपुर में 3 जून को हिंसा हुई थी. पुलिस की जांच में सामने आया था कि बिल्डर हाजी वसी ने हिंसा के आरोपी हयात जफर समेत अन्य को लाखों रुपए की फंडिंग की थी. इस रुपए का इस्तेमाल हिंसा में किया गया था. हाजी के साथ ही उसका बेटा उमर की भी संलिप्तता पाई गई थी. एसआईटी ने अपनी जांच में दोनों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर एफआईआर में नाम शामिल कर दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप