कानपुर: जिले में यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भाजपा प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी के द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके अभिवादन के समय पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए. उपमुख्यमंत्री ने माइक से कार्यकर्ताओं को रुकने के लिए कहा तब भी वे नहीं माने और पुलिस से नोंक-झोक करते रहे.
जिले में रविवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. डॉ. दिनेश शर्मा से मिलने के लिए कार्यकर्ता मंच की ओर दौड़ने लगे तभी इसी बीच पुलिसकर्मियों ने जब भाजपा कार्यकर्ताओं को मंच की ओर जाने से रोका. इस पर बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस वालों से भिड़ गए. इतना ही नहीं भाजपा कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से गाली गलौज करने लगे और धक्का-मुक्की पर आमादा हो गए.
पुलिस अधिकारी भी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिशें करते रहे, लेकिन कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं हुए. डॉ. दिनेश शर्मा ने मंच से कार्यकर्ताओं को सहूलियत से रहने के लिए कहा फिर भी वे लोग नहीं रुके. इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेताओं और पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामले को संभाला गया.