ETV Bharat / city

कानपुर में छुआरे में मिलावट का भंडाफोड़, पाकिस्तान-सऊदी से मंगाते थे माल - illegal dry dates factory sealed in kanpur

यूपी के कानपुर जिले में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में अवैध छुआरा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे अवैध छुआरा फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान 1,005 अवैध छुआरा के बोरों को बरामद किया गया.

अवैध छुआरा फैक्ट्री सील.
अवैध छुआरा फैक्ट्री सील.
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 5:41 PM IST

कानपुर: जिले के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध छुआरा फैक्ट्री को सील किया गया. मुखबिर की सूचना पर एसपी साउथ दीपक भूकर के नेतृत्व में एसओजी टीम और बाबू पुरवा पुलिस ने देर रात ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे अवैध छुआरा फैक्ट्री पर छापेमारी की. आरोप है कि खराब किस्म के छुआरों में गंधक मिलाकर कोयले की भट्टी में जलाकर उसे आकर्षक बनाया जाता था और इसे अधिक दामों पर मार्केट में बेचा जाता था.

जानकारी देते एसपी साउथ.

इस मामले में फैक्ट्री मालिक मीनाल गुप्ता को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि खराब और सस्ते किस्म के छुआरों को पाकिस्तान, सऊदी, दिल्ली आदि जगहों से मंगवाया जाता था और यहां की फैक्ट्री में संशोधित कर उचित दामों पर बेचते थे. पुलिस ने मौके से 1,005 अवैध छुआरा के बोरों को बरामद किया है. साथ ही गंधक के भी 2 बोरे मिले हैं.

एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध छुआरों को बरामद किया गया है. इन छुआरों को तकरीबन सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदते थे और संशोधित कर उसे 300 से 400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता था.

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस फैक्ट्री में और भी लोग कार्यरत हैं. वहीं अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया. इस बीच कार्रवाई के दौरान खाद एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए डीआईजी द्वारा पुरस्कृत किया गया.

इसे भी पढ़ें- वॉट्सएप पर प्यार के बाद शादी करने पहुंची युवती, प्रेमी निकाल नाबालिग

कानपुर: जिले के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध छुआरा फैक्ट्री को सील किया गया. मुखबिर की सूचना पर एसपी साउथ दीपक भूकर के नेतृत्व में एसओजी टीम और बाबू पुरवा पुलिस ने देर रात ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे अवैध छुआरा फैक्ट्री पर छापेमारी की. आरोप है कि खराब किस्म के छुआरों में गंधक मिलाकर कोयले की भट्टी में जलाकर उसे आकर्षक बनाया जाता था और इसे अधिक दामों पर मार्केट में बेचा जाता था.

जानकारी देते एसपी साउथ.

इस मामले में फैक्ट्री मालिक मीनाल गुप्ता को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि खराब और सस्ते किस्म के छुआरों को पाकिस्तान, सऊदी, दिल्ली आदि जगहों से मंगवाया जाता था और यहां की फैक्ट्री में संशोधित कर उचित दामों पर बेचते थे. पुलिस ने मौके से 1,005 अवैध छुआरा के बोरों को बरामद किया है. साथ ही गंधक के भी 2 बोरे मिले हैं.

एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध छुआरों को बरामद किया गया है. इन छुआरों को तकरीबन सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदते थे और संशोधित कर उसे 300 से 400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता था.

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस फैक्ट्री में और भी लोग कार्यरत हैं. वहीं अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया. इस बीच कार्रवाई के दौरान खाद एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए डीआईजी द्वारा पुरस्कृत किया गया.

इसे भी पढ़ें- वॉट्सएप पर प्यार के बाद शादी करने पहुंची युवती, प्रेमी निकाल नाबालिग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.