झांसी: उत्तर प्रदेश रोडवेज की जिन सौ बसों को शुक्रवार को झांसी से कोटा के लिए रवाना किया गया था, उनकी वापसी का सिलसिला शनिवार को शुरू हो गया है. कोटा में फंसे यूपी के स्टूडेंट्स को इन बसों के माध्यम से लाने का सिलसिला शुरू हुआ है. सुबह से ही झांसी में बसों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया और बॉर्डर पर ही बनाये गए केंद्रों पर इन स्टूडेंट्स की स्क्रीनिंग करने के बाद इन्हें आगे के लिए रवाना किया जा रहा है.
बॉर्डर पर स्थित तीन कॉलेजों को स्क्रीनिंग केंद्र बनाया गया है. कोटा से आने वाली एक बस में औसतन 30 विद्यार्थी बिठाए गए हैं. विद्यार्थी प्रयागराज, कौशाम्बी, वाराणसी, बांदा, चित्रकूट सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के लिए यहां से आगे के लिए इन्हीं बसों से रवाना किए जाएंगे. इन स्टूडेंट्स की यहां स्क्रीनिंग के बाद उन्हें नाश्ता उपलब्ध कराया गया. स्टूडेंट्स को यहां बस से बाहर न निकालकर भीतर ही स्क्रीनिंग की गई.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का एलान, आकाशीय बिजली से मरने वालों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपये
सुबह से ही बार्डर पर सुरक्षा के काफी मुस्तैद प्रबन्ध किये गए है. झांसी के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा, आईजी सुभाष सिंह बघेल, डीएम आंद्रा वामसी, एसएसपी डी प्रदीप कुमार सहित अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. हर बस में एक ड्राइवर, एक कंडक्टर के अलावा दो सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर लगाये गए हैं.