झांसी: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी (aimim) के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष नवीबक्स बबलू आजाद ने बुधवार को अपना 46 वां जन्मदिन मनाते हुए संकल्प लिया है कि जब तक पार्टी के लिए 15 सौ से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता और सदस्य न बना लूंगा तब तक माला नहीं पहनूंगा और सम्मान नहीं कराऊंगा. कार्यालय पर सैकड़ों की तादात में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इसे भी पढ़ेंः CCTV वीडियो: ये है मोस्ट वांटेड कपल, 10 सेकंड में सोने के झुमके पर किया हाथ साफ
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष और प्रभारी हाजी सैयद सादिक अली ने कहा हम दिल की गहराइयों से बबलू आजाद साहब का स्वागत और इस्तकबाल करते हैं. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए दिल और जान से मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने संकल्प लिया जब तक पार्टी के सदस्य न बना लेंगे वे अपना सम्मान नहीं कराएंगे. बुंदेलखंड में पार्टी अब उरूज पर है. ऐसे ही सक्रिय कार्यकर्ताओं की पार्टी को जरूरत थी, जो जनता के हक के लिए लड़े और पार्टी को मजबूत करें. जिला अध्यक्ष अलाउद्दीन कुरैशी ने बबलू आजाद के जन्मदिन की मुबारकबाद दी और संकल्प लेने के लिए उनका भरपूर सहयोग और साथ देने की बात कही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप