ETV Bharat / city

आईटी रेड पर अनुप्रिया पटेल बोलीं- अगर कुछ गलत नहीं किया तो डरने की क्या जरूरत है - anupriya patel on it raids

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने झांसी में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. आईटी रेड पर उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत नहीं किया, तो डरने की क्या जरूरत है.

झांसी में अनुप्रिया पटेल
झांसी में अनुप्रिया पटेल
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 5:11 PM IST

झांसी: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार को मीडिया से रूबरू हुईं. अनुप्रिया पटेल ने सपा नेताओं पर मारे गए आईटी के छापों को लेकर कहा कि संस्थाएं अपना काम पूरी निष्पक्षता के साथ करती हैं. अगर कुछ गलत नहीं किया है, तो फिर छापों से डरने की क्या जरूरत है.

जानकारी देतीं केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल

झांसी में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने तीन चुनाव साथ में लड़े हैं और चौथा चुनाव साथ भी एक साथ लड़ने जा रहे हैं और मुझे लगता है कि अपना दल और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को प्रदेश की जनता ने स्वीकारा है.

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भाजपा के साथ सीटों को लेकर बातचीत जारी है. सीटों का चयन भी उसी आधार पर किया गया है, जिससे दोनों ही पार्टियों को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में फायदा हो. जिस तरह शादी होने के लिए मियां-बीवी दोनों का राजी होना जरूरी है. उसी तरह गठबंधन के लिए भी बड़े और छोटे दल को मिलकर फैसला लेना होता है. राजनीति में परिस्थिति और समय के हिसाब से फैसले लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर पहुंचे PM मोदी, प्रदेश को देंगे गंगा-एक्सप्रेस-वे की सौगात

उन्होंने कहा कि लखीमपुर हिंसा के मामले में हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच हो रही है. कानून को अपना काम करने दीजिए. लड़कियों की विवाह की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करना बेहतरीन फैसला है. इस उम्र में कई लड़कियां अपना ग्रेजुएशन भी पूरा नहीं कर पाती हैं. 21 साल का होने पर वो अधिक परिपक्व हो जाएंगी. अनुप्रिया पटेल ने मऊरानीपुर में अपना दल की रैली को भी संबोधित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसी: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार को मीडिया से रूबरू हुईं. अनुप्रिया पटेल ने सपा नेताओं पर मारे गए आईटी के छापों को लेकर कहा कि संस्थाएं अपना काम पूरी निष्पक्षता के साथ करती हैं. अगर कुछ गलत नहीं किया है, तो फिर छापों से डरने की क्या जरूरत है.

जानकारी देतीं केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल

झांसी में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने तीन चुनाव साथ में लड़े हैं और चौथा चुनाव साथ भी एक साथ लड़ने जा रहे हैं और मुझे लगता है कि अपना दल और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को प्रदेश की जनता ने स्वीकारा है.

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भाजपा के साथ सीटों को लेकर बातचीत जारी है. सीटों का चयन भी उसी आधार पर किया गया है, जिससे दोनों ही पार्टियों को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में फायदा हो. जिस तरह शादी होने के लिए मियां-बीवी दोनों का राजी होना जरूरी है. उसी तरह गठबंधन के लिए भी बड़े और छोटे दल को मिलकर फैसला लेना होता है. राजनीति में परिस्थिति और समय के हिसाब से फैसले लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर पहुंचे PM मोदी, प्रदेश को देंगे गंगा-एक्सप्रेस-वे की सौगात

उन्होंने कहा कि लखीमपुर हिंसा के मामले में हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच हो रही है. कानून को अपना काम करने दीजिए. लड़कियों की विवाह की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करना बेहतरीन फैसला है. इस उम्र में कई लड़कियां अपना ग्रेजुएशन भी पूरा नहीं कर पाती हैं. 21 साल का होने पर वो अधिक परिपक्व हो जाएंगी. अनुप्रिया पटेल ने मऊरानीपुर में अपना दल की रैली को भी संबोधित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.