झांसी: जिले के सीपरी बाजार क्षेत्र में उस समय जनता अचंभित रह गई जब एक शव यात्रा में डीजे की धुन पर लोग नाचते दिखे. यह आश्चर्यजनक शव यात्रा कोतूहल चर्चाओं का केंद्र बनी. जब लोगों को हकीकत पता लगी तो वह भी मुस्कुरा कर कहा उठे मृत्यु दुख नहीं खुशियों का पैगाम है.
दरअसल, सीपरी बाजार निवासी एक परिवार में सौ वर्ष से अधिक जीवन जीने के बाद वृद्धा का शुक्रवार रात निधन हो गया. वृद्धा की मृत्यु ने पूरे परिवार को दुःखी कर दिया. लेकिन, उन्होंने खुशी खुशी अंतिम यात्रा निकालने का निर्णय लिया. परिजनों और रिश्तेदारों ने डीजे की धुन पर नाचते झूमते अंतिम यात्रा शमशान घाट तक निकाली. जिसने भी इस अंतिम यात्रा को देखा वह आश्चर्यचकित रह गया.
इसे भी पढ़े-मैनपुरी में 15 वर्ष बाद निकली श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शोभायात्रा
मृतका के पोते ने बताया कि, वृद्धा 125 वर्ष की आयु पूरी कर परलोक की यात्रा पर निकल गई. इलिए पूरा परिवार खुशियां मना रहा है. पूरा परिवार खुशी से उन्हें अंतिम विदाई दे रहा है. परिजनों ने उनकी अंतिम यात्रा ढोल नगाड़े और डीजे की धुन पर नाचते गाते बजाते हुए निकाली. उनका मानना है कि, उनकी मां को स्वर्ग लोक मिलेगा. इसलिए वह खुशियां जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़े-यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े या फिर लगा ब्रेक! जानें क्या है आज का रेट