ETV Bharat / city

शराबी प्रॉपर्टी डीलर ने कार से पत्नी और बेटे को रौंदा, बेटे की मौके पर हुई मौत - गोरखपुर में शराबी पति ने पत्नी को कार से कुचला

गोरखपुर में पारिवारिक विवाद के बाद कार से रौंद कर अपने बेटे की हत्या करने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
पिता गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 5:48 PM IST

गोरखपुर: जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बेलवार गांव में पारिवारिक विवाद में अपने पुत्र की कार चढ़ाकर हत्या करने के आरोपी चौथी गुप्ता को बारह घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.

जानकारी देते गोरखपुर एसपी नॉर्थ मनोज कुमार

दरअसल, आरोपी चौथी गुप्ता प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करता है. इस बीच वह काम को लेकर कुछ परेशान था, जिसके चलते अक्सर घर में भी झगड़ा करता रहता था. इसी कड़ी में बुधवार की रात भी शराब के नशे में घर लौटने पर चौथी गुप्ता विवाद किया. इसके बाद खुदकुशी करने के लिए कार लेकर घर से जाने लगा. तभी पति को रोकने के लिए मंजू देवी कार के सामने आकर खड़ी हो गई. लेकिन आरोपी ने नशे की हालत में पत्नी को कार से कुचलने की कोशिश की तो बेटा महावीर (26) मां को बचाने के लिए आगे आ गया. इस पर आरोपी ने कार की स्पीड बढ़ाते हुए बेटे और पत्नी को रौंद दिया. कार चढ़ने के बाद महावीर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आरोपी की पत्नी मंजू गंभीर रूप से घायल हो गईं.

यह भी पढ़ें: वसूली की शिकायत पर राज्य महिला आयोग की सदस्य अचानक पहुंची जिला अस्पताल, अधिकारियों को लगाई फटकार

घटना की सूचना आरोपी की बेटी कंचन ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी मौके पर पहुंचे और घायल मंजू देवी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. साथ ही बेटी की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी. इसके बाद गुरुवार को पुलिस टीम ने अभियुक्त चौथी प्रसाद गुप्ता को विकास भारती तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बेलवार गांव में पारिवारिक विवाद में अपने पुत्र की कार चढ़ाकर हत्या करने के आरोपी चौथी गुप्ता को बारह घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.

जानकारी देते गोरखपुर एसपी नॉर्थ मनोज कुमार

दरअसल, आरोपी चौथी गुप्ता प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करता है. इस बीच वह काम को लेकर कुछ परेशान था, जिसके चलते अक्सर घर में भी झगड़ा करता रहता था. इसी कड़ी में बुधवार की रात भी शराब के नशे में घर लौटने पर चौथी गुप्ता विवाद किया. इसके बाद खुदकुशी करने के लिए कार लेकर घर से जाने लगा. तभी पति को रोकने के लिए मंजू देवी कार के सामने आकर खड़ी हो गई. लेकिन आरोपी ने नशे की हालत में पत्नी को कार से कुचलने की कोशिश की तो बेटा महावीर (26) मां को बचाने के लिए आगे आ गया. इस पर आरोपी ने कार की स्पीड बढ़ाते हुए बेटे और पत्नी को रौंद दिया. कार चढ़ने के बाद महावीर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आरोपी की पत्नी मंजू गंभीर रूप से घायल हो गईं.

यह भी पढ़ें: वसूली की शिकायत पर राज्य महिला आयोग की सदस्य अचानक पहुंची जिला अस्पताल, अधिकारियों को लगाई फटकार

घटना की सूचना आरोपी की बेटी कंचन ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी मौके पर पहुंचे और घायल मंजू देवी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. साथ ही बेटी की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी. इसके बाद गुरुवार को पुलिस टीम ने अभियुक्त चौथी प्रसाद गुप्ता को विकास भारती तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 21, 2022, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.