गोरखपुर: जेईई और नीट परीक्षा के विरोध में लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा हुए लाठीचार्ज का सपा कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया. गोरखपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक पर सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतले फूंके. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की नोकझाेंक भी हुई.
जनपद के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला जलाया और सरकार की नीतियों का विरोध किया. हालांकि सपा के इस विरोध प्रदर्शन की जानकारी पुलिस कर्मियों को पहले से थी, ऐसे में मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था.
सपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि यूपी में जेईई और नीट की परीक्षाओं को स्थगित कराने के उद्देश्य से लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रशासन के कहने पर पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई की. प्रदेश सरकार अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लगा रही है. इसका समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करती है और कोरोना काल में परीक्षाओं को रद्द करने की मांग करती है.
इसे भी पढ़ें- यूपी : भाजपा विधायक को पार्टी से कारण बताओ नोटिस, जानें कारण