गोरखपुर: एम्स के एक डॉक्टर की रिपोर्ट ऋषिकेश एम्स में हुई जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव आयी थी. जिसके बाद गोरखपुर एम्स के 15 डॉक्टर और 40 कर्मचारियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही डॉक्टर के संपर्क में आए हुए प्रवासी मजदूर और अन्य लोगों से भी संपर्क साधा जा रहा है. गोरखपुर एम्स प्रशासन ने सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी की सलाह पर डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों को एम्स परिसर के हॉस्टल के कमरों में क्वारंटाइन करा दिया है. साथ ही पीड़ित डॉक्टर से एम्स प्रबंधन फीडबैक लेने में जुटा है कि उनके संपर्क में परिसर से कौन-कौन लोग हो सकते हैं.
डॉक्टर और कर्मचारी किए गए क्वारंटाइन दरअसल, गोरखपुर एम्स के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के एक डॉक्टर 7 जून को ऋषिकेश एम्स पहुंचे थे. जहां उनकी पूर्व में तैनाती थी. वह अपने निजी कारणों से ऋषिकेश एम्स गए थे. लेकिन वहां के स्वास्थ्य महकमे ने उनके बाहर से आने के कारण उनका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया था. जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसकी पुष्टि 8 जून को हो गई थी. इसके बाद डॉक्टर से मेलजोल करने वालों की हिस्ट्री तलाशी गई. मौजूदा समय में जो रिपोर्ट आई उसके मुताबिक डॉक्टर के संपर्क में आए 15 अन्य डॉक्टर और 40 एम्स के स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है.कोरोना पॉजिटिव आए डॉक्टर के संक्रमित होने के पीछे की हिस्ट्री एम्स में लॉकडाउन खुलने के बाद शुरू हुए निर्माण को माना जा रहा है. जब बाहर से आए मजदूरों को लेकर कुछ निर्माण शुरू हुआ तो डॉक्टर इन मजदूरों के संपर्क में आने के बाद ही ऋषिकेश गए, जहां वह जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसी स्थिति में अब उन मजदूरों तक पहुंच बनाने में एम्स और जिले का स्वास्थ्य महकमा जुट गया है. जिसके आधार पर संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके और चिन्हित लोगों की जांच कराकर उन्हें भी इलाज की सुविधाएं दी जा सकें.