गोरखपुर: इस वर्ष इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म फेयर अवार्ड समारोह 6 दिसम्बर को सिंगापुर में आयोजित हो रहा है. याशी फिल्म्स के बैनर तले आयोजित हो रहे इस भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में कई दिग्गज कलाकार शिरकत करेंगे.
कलाकार होंगे शामिल
गोरखपुर के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन शुक्ला और दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी, सनी देओल, जरीन खान, दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेशारीलाल यादव, कृष्णा अभिषेक, सनी लियोनी, विनय आनंद आदि अपना जलवा बिखेरेंगे.
याशी फिल्म्स करेगी समारोह का आयोजन
अभय सिन्हा की कंपनी याशी फिल्म्स अपनी कामयाब फिल्मों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भोजपुरी फिल्मों का अवार्ड समारोह आयोजित कर हमेशा चर्चा में रहती है. याशी फिल्म्स इस बार भोजपुरी का पांचवां अंतरराष्ट्रीय अवार्ड समारोह 6 दिसंबर को सिंगापुर में आयोजित कर रही है.
सनटेक कंवेंशन सेंटर में होगा समारोह
याशी फिल्म्स ने इसके पहले इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह मॉरिशस, दुबई, लंदन और मलेशिया में आयोजित किया था. 6 दिसंबर को यह इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह सिंगापुर के सनटेक कंवेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हिन्दी और भोजपुरी फिल्मी दुनिया के सितारों और निर्माता निर्देशकों के साथ-साथ राजनीति के दिग्गजों का भी जमावड़ा लगेगा.
इसे भी पढ़ें- रवि किशन ने संसद में उठाई आवाज, गोरखपुर में बने संघ लोक सेवाओं की सभी परीक्षाओं के केंद्र
इस इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में हिन्दी और भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता-अभिनेत्रियों के अलावा निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पांडे, असलम शेख, टीनू वर्मा, रजनीश मिश्रा, प्रेमांशु सिंह, निर्माता अनंजय रघुराज. प्रदीप भईया, निशांत उज्जवल, रमेश नय्यर, शंकर रोहेरा, कृष्णा कुमार भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे. इस आयोजन की जानकारी रविकिशन शुक्ली के पीआरओ पवन दुबे ने मीडिया को दी.