गोरखपुर: कैंट थाना क्षेत्र के गिरधरगंज बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जलता हुआ रॉकेट बाजार के प्राथमिक विद्यालय में आ गिरा. जिला प्रशासन ने गिरधरगंज बाजार के प्राथमिक विद्यालय में पटाखों की दुकान लगाने की अनुमति दी थी. पटाखे की दुकानों के बीच में रॉकेट गिरने से दर्जनों दुकानों में आग लग गई.
रविवार की रात एक जलता हुआ रॉकेट पटाखों की दुकानों के ऊपर आ गिरा. इसके बाद दुकानों में रखे पटाखों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. दुकानदार और स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. दुकानदारों के अनुसार उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: पटाखा बाजार में लगी आग, दो झुलसे