गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा तहसील में अन्नदाताओं की आर्थिक सहायता के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. हालांकि, स्थानीय क्षेत्र के विभागीय जिम्मदारों की लापरवाही के कारण किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं.
चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में 16 हजार से अधिक किसानों को सरकारी लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. किसान सम्मान निधि योजना लापरवाही की भेंट चढ़ती हुई दिखाई दे रही है. जानकारी के मुताबिक विभागीय लापरवाही की वजह से कई हजार किसानों को किसान सम्मान निधि नहीं मिल पा रही है. किसान अपनी सम्मान निधि पाने के लिए लगातार अफसरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.
स्थानीय लोगों ने कहा
ब्रह्मपुर ब्लॉक के राजधानी गांव के रहने वाले डॉ. विनोद श्रीवास्तव ने विभागीय लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पास चार एकड़ जमीन अलग-अलग जगहों पर है. मेरे मोबाइल पर चार बार किसान सम्मान निधि आने का मैसेज आया, लेकिन जब बैंक गया तो निराश होकर लौटना पड़ा. ऐसे में अब मैं परेशान हो चुका हूं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी की मंडलायुक्तों के साथ बैठक, स्मार्ट सिटी योजना पर रहा जोर
मामले पर उप संभाग कृषि चौरी-चौरा के जिम्मेदार अधिकारी दीनानाथ यादव ने बताया कि हमारे ब्रह्मपुर क्षेत्र में लगभग सोलह हजार किसानों के आधार कार्ड और बैंक खाता के मिलान में गड़बड़ी होने की बात सामने आई है. किसानों की समस्या के निदान के लिए लगातार प्रयास जारी है.