गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं,इस दौरान वो गोरखपुर वासियों को 54. 30 करोड रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है. कार्यक्रम स्थल पर सीओ क्राइम, सीओ कैंट द्वारा पैदल गस्त किया गया.वहीं ड्रोन कैमरे से कार्यक्रम स्थल की निगरानी की जा रही है.
ड्रोन कैमरे से कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा.....
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल के आस-पास के क्षेत्रों को सीओ क्राइम और सीओ कैंट द्वारा पैदल गस्त कर क्षेत्र की सुरक्षा जांची गयी.
- ड्रोन कैमरे को संवेदनशील क्षेत्रों में उड़ा कर सुरक्षा को और पुख्ता किया गया.
- मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल लगातार ड्रोन कैमरे की नजर में होगा.
- यहां पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या सैकड़ों में होगी.
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जहां पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाया गया है. वहीं पैदल गस्त कर सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है.साथ ही ड्रोन कैमरे को लगा कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की निगरानी की जा रही है. सुरक्षा में कहीं से किसी प्रकार की कोई कोताही न हो इसे गंभीरता से लिया जा रहा है.
-प्रवीण सिंह सीओ क्राइम