गोरखपुर. यूपी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेश वासियों को बधाई देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिन को प्रदेश के सभी गौशालाओं में भी मनाने का निर्देश दे रखे हैं. गौ सेवा की झलक खुद मुख्यमंत्री ने भी शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर की गौशाला में पेश की.
गोरखपुर की गौशाला में सीएम योगी सभी गोवंश को एक-एक कर बुलाते, दुलारते और बड़े ही सहज भाव से उन्हें गुड़ चना भी खिलाते दिखे. इस दौरान गौशाला का जो दृश्य निकलकर सामने आया, वो निश्चित ही बड़ा ही आनंद भरा था. इसमें योगी आदित्यनाथ एक-एक कर गायों और बछड़ों को बुलाते हैं और वह उन तक पहुंचते हैं. योगी इस दौरान गुड़ चना खिलाते हुए पूरे गौशाला का भ्रमण करते दिखे.
हालांकि मुख्यमंत्री जब भी गोरखपुर में होते हैं, तो वह अपनी गौशाला में गायों के बीच जरूर पहुंचते हैं. उन्हें गुड़ चना खिलाते हैं. लेकिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का दिन आज बेहद खास था. इसमें गायों की पूजा उन्हें गुड़ चना खिलाने का विशेष महत्व रखता था. इसे योगी आदित्यनाथ ने खुद निभाकर पूरे प्रदेश को एक बड़ा संदेश देने का कार्य किया. इसके बाद सीएम योगी बलिया के लिए रवाना हो गये.