गोरखपुर: बाजेपी संगठन में तो चर्चा हो ही रही है साथ ही गांव में भी फिल्म अभिनेता रवि किशन को लेकर बुजुर्ग और भाजपाई तरह-तरह के विचार-विमर्श में लगे हैं. इस राजनीतिक माहौल का प्रमुख केंद्र चाय चर्चा बना हुआ है.
रवि किशन के बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने से ग्रामीण नाखुश
- जनपद के करमहिया गांव के लोगों ने पार्टी में अनजाने को प्रत्याशी बनाए जाने पर विरोध जताया.
- उपेंद्र शुक्ला समेत तमाम बीजेपी संगठन के संघर्षशील कार्यकर्ता थे.
- ग्रामीण रवि किशन के पक्ष में नहीं हैं और वोट के बहिष्कार की बात भी कह रहे हैं.
- बुजुर्गों ने बीजेपी संगठन के फैसले पर कहा कि 'भरोसा अपने बेटे पर करना पड़ता है बाहरी का क्या ठिकाना'.रवि किशन के बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने पर ग्रामीणों की राय.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुप्पी और समर्थन पर गोरखपुर के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि बीजेपी का यह फैसला सही नहीं है.